Menu

सगे भाइयों ने नाबालिग से की छेड़छाड़ पुलिस ने किया पास्को एक्ट में प्रकरण दर्ज…आरोपी गिरफ्तार

1 week ago 0 2.1 K

शासन द्वारा नाबालिग बालकों के प्रति किए गए अपराधों को लेकर सख्त धाराएं लागू करने के बाद भी नाबालिग बालकों  के प्रति अपराधों में कमी देखने को नहीं मिल रही है l युवकों द्वारा छेड़खानी करने के मामले सामने आते रहते परंतु शामगढ़ पुलिस थाने के फकीर मोहल्ले के अंतर्गत लगभग 40 वर्षीय दो व्यक्तियों द्वारा स्कूली बच्ची के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई है, इस घटना से परिजनों में काफी आक्रोश  हुआ एवं आरोपियों पर तुरंत कार्रवाई हेतु शामगढ़ पुलिस थाने पर परिजनों के साथ अन्य लोगों की काफी भीड़ भी इकट्ठी हो गई l
शामगढ़ फकीर मोहल्ले स्थित दो आरोपी इदरीस हुसैन मंसूरी एवं शहजाद हुसैन मंसूरी दोनो के पिता गुलमोहम्मद द्वारा शामगढ़ की कक्षा 11वीं में पढ़ने वाली छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार नाबालिग का उसके रिश्तेदार के घर फकीर मोहल्ले से होकर आना जाना लगा रहता था l इसी बात का फायदा उठाकर आरोपीगण नाबालिग को गंदे इशारे एवं गंदी नियत से देखा करते थे  l रविवार की छेड़खानी घटना से पूर्व भी राखी के दिन नाबालिग के साथ गंदे इशारे करने की बात नाबालिग द्वारा पुलिस को बताई गई l

रविवार शाम जब नाबालिग फकीर मोहल्ले से गुजर रही थी तब आरोपी इदरीश ने अपने घर के सामने खड़े रहकर सामने से गुजर रही नाबालिग को आंख मारी एवं गंदे इशारे किए जिसका नाबालिग द्वारा विरोध किया गया एवं रोते हुए कहा गया कि मैं घर जाकर बताऊंगी इस पर आरोपीगण घर का दरवाजा लगाकर अपने रिश्तेदार की शादी में चले गए l बच्ची द्वारा अपने साथ हुई हरकत अपने घर बताए जाने पर परिजन अपनी शिकायत लेकर  पुलिस थाने पहुंचे l जहां पर शामगढ़ थाना प्रभारी उदयसिंह अलावा  द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए  शामगढ़ में भी अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने गए आरोपियों को  वही से राउंडअप कर लिया और देर रात शामगढ़ पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों पर सख्त एक्शन लिया एवं द्वारा दोनों आरोपियों पर BNS की धाराओं 75/78/79 एवं पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया l

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *