श्री गणेश उत्सव के शुभ अवसर पर पाटीदार मोहल्ला स्थित (पाटीदार समाज गणपति स्थल) में आदर्श कला जनकल्याण राम कथा एवं रामलीला मंडल (उत्तर प्रदेश) द्वारा बहुत ही सुंदर रामलीला का मंचन किया जा रहा है, रामलीला के दूसरे दिवस सीता स्वयंवर हुआ, रामलीला के कलाकारों द्वारा बीच-बीच में सभी को गुदगुदाने हंसाने के लिए कामेडी भी की,
कथा में बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी ,सज्जनों, माता बहनों व बच्चों ने रामकथा में उपस्थित होकर रामलीला का आंनद लिया