राजस्थान की भवानी मंडी पुलिस ने रेकी कर बच्चा चुराने वाले दो आरोपियों हनीफ पुत्र अब्दुल रशीद एवं मोहम्मद राशिद शाह पुत्र मोहम्मद शफीक शाह को रेकीकर बच्चे चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया है l भवानी मंडी पुलिस के वृत्त निरीक्षक रमेश चंद मीणा ने बताया कि सुखपाल सिंह पुत्र रतन सिंह ने एक आवेदन दिया जिसमें बताया गया की 15 अक्टूबर को मेरी बेटी टेस्ट देकर आ रही थी तो दो लड़कों ने उसे खींच कर गाड़ी में बिठाना चाहा मेरी लड़की द्वारा आरोपी को मुंह से काटा गया तो आरोपी घबरा कर भाग गए घटना की गंभीरता को देखते हुए भवानी मंडी पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए जांच प्रारंभ करी एवं दोनों आरोपियों को झालरापाटन राजस्थान से गिरफ्तार किया
राजस्थान पुलिस ने दो बच्चा चोरों को गिरफ्तार किया
बच्चा चोर पकड़े गए