Explore

Search

October 10, 2025 7:48 am

प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार को दी 7000 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात, चार नई अमृत भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

कोटा/मोतिहारी | 18 जुलाई 2025
देश के पूर्वी हिस्से को आत्मनिर्भर और विकास के नए आयामों से जोड़ते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज बिहार के मोतिहारी में 7000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस ऐतिहासिक मौके पर उन्होंने चार नई अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर बिहार को तेज़ रफ्तार भविष्य की ओर अग्रसर करने का संदेश दिया।

📍 “चंपारण की पावन भूमि से बिहार के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखी जा रही है” – पीएम मोदी

बाबा सोमेश्वरनाथ को शीश नवाकर प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार की मिट्टी को प्रणाम किया और कहा, “यह चंपारण की भूमि केवल ऐतिहासिक नहीं, बल्कि देश को दिशा देने वाली धरती है।” उन्होंने बिहार की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले समय में मोतिहारी, गया, पटना और संथाल परगना देश के प्रमुख विकास केंद्र बनेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार को दी 7000 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात, चार नई अमृत भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

🚉 रेल कनेक्टिविटी में क्रांतिकारी बदलाव

प्रधानमंत्री मोदी ने कोटा मंडल के तहत चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का शुभारंभ किया:

  1. राजेंद्र नगर (पटना) – नई दिल्ली
  2. बापूधाम मोतिहारी – आनंद विहार टर्मिनल (दिल्ली)
  3. दरभंगा – लखनऊ (गोमती नगर)
  4. मालदा टाउन – लखनऊ (गोमती नगर)

इन ट्रेनों से बिहार की राष्ट्रीय राजधानी और पूर्वी भारत के अन्य हिस्सों से जुड़ाव तेज़ और सुगम होगा। साथ ही मोतीहारी रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास एवं दरभंगा-नरकटियागंज रेलखंड के दोहरीकरण से स्थानीय यात्रा भी सहज बनेगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार को दी 7000 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात, चार नई अमृत भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

🛤️ 4000+ करोड़ की रेल परियोजनाएँ, कनेक्टिविटी में जबरदस्त सुधार

  • दरभंगा-समस्तीपुर, समस्तीपुर-बछवाड़ा, और थलवारा रेल खंड के दोहरीकरण
  • भटनी-छपरा रेल मार्ग पर स्वचालित सिग्नलिंग
  • पाटलिपुत्र में वंदे भारत ट्रेनों के रखरखाव डिपो का निर्माण
  • ट्रैक्शन सिस्टम का उन्नयन और ऊर्जा दक्षता में सुधार

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह परिवर्तन केवल ढांचागत नहीं, बल्कि बिहार की गति और गरिमा को पुनः स्थापित करने की दिशा में बड़ा कदम है।


🏠 प्रधानमंत्री आवास योजना से 60 लाख बिहारवासियों को पक्के घर

श्री मोदी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सिर्फ बिहार में 60 लाख घर बने हैं, जिसमें से 3 लाख परिवार अकेले मोतिहारी में लाभान्वित हुए हैं। आज ही 12,000 परिवारों को चाबी सौंपी गई, और 40,000 से अधिक परिवारों को आवास निर्माण हेतु आर्थिक सहायता मिली।


💪 महिला सशक्तिकरण बना बिहार की ताकत

प्रधानमंत्री ने विशेष तौर पर “लखपति दीदी योजना” का उल्लेख करते हुए कहा कि अब तक 1.5 करोड़ महिलाएं देशभर में आर्थिक रूप से सशक्त हो चुकी हैं, जिनमें से 20 लाख महिलाएं बिहार से हैं। अकेले चंपारण की 80,000 दीदियाँ आत्मनिर्भरता की मिसाल बन चुकी हैं। प्रधानमंत्री ने 400 करोड़ रुपये के सामुदायिक निवेश कोष की घोषणा करते हुए “जीविका दीदी” योजना की सराहना की।


👷 रोज़गार और स्वरोज़गार के लिए नई पहल

  • पहली बार निजी क्षेत्र में नौकरी पाने वाले युवाओं को ₹15,000 की सहायता
  • 1 अगस्त से लागू होगी योजना, ₹1 लाख करोड़ का कुल व्यय
  • 60,000 से अधिक युवाओं को चंपारण में मुद्रा ऋण
  • नीतीश सरकार के पारदर्शी भर्ती अभियान की प्रधानमंत्री ने सराहना की

🚜 कृषि और किसान – बिहार की अर्थव्यवस्था की रीढ़

  • मखाना, केला, लीची, कतरनी चावल, ज़र्दालू आम और मघई पान जैसे उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का प्रयास
  • 5 लाख किसान – ₹1,500 करोड़ से अधिक की पीएम किसान सम्मान निधि प्राप्त कर चुके हैं

🛤️ राम-जानकी पथ और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा

प्रधानमंत्री ने बताया कि नया राम-जानकी पथ मोतिहारी के सत्तरघाट, केसरिया, चकिया और मधुबन को जोड़ते हुए श्रद्धालुओं को सीतामढ़ी से अयोध्या की नई रेल लाइन से जोड़ेगा। इससे धार्मिक पर्यटन और रोजगार में बड़ा उछाल आएगा।


🎤 मंच पर थे बिहार के ये प्रमुख चेहरे:

कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य:

  • राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान
  • मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार
  • केंद्रीय मंत्रीगण: श्री जीतन राम मांझी, श्री गिरिराज सिंह, श्री चिराग पासवान, डॉ. राज भूषण चौधरी और अन्य

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर