रातभर सब्जी-फल लेकर दिल्ली-जयपुर दौड़ती हैं गाड़ियां, ड्राइवर को इनाम के लालच में खतरे का सफर
शामगढ़ (मंदसौर)।
शामगढ़ के सिनेमा रोड चौराहे पर सोमवार शाम एक व्यक्ति को तेज रफ्तार अज्ञात पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी। चश्मदीदों के अनुसार, टक्कर मारने वाला वाहन अवैध रूप से मॉडिफाइड पिकअप था, जो घटनास्थल से फरार हो गया। पीड़ित की पहचान आलमगढ़ निवासी राजकुमार कोरी के रूप में हुई है जिन्हें शामगढ़ से मंदसौर जिला अस्पताल रेफर किया गया था जिनकी रास्ते में ही मौत होने की सूचना मिल रही के है।


पिकअप में सब्जी, फल और तेज़ रफ्तार का खेल
शामगढ़ और आस-पास के क्षेत्र से सब्ज़ी, टमाटर, संतरा और अन्य फल-फ्रूट रोज़ाना पिकअप वाहनों के माध्यम से जयपुर, दिल्ली और NCR की मंडियों तक भेजे जाते हैं। इन वाहनों के चालकों को रातभर गाड़ी चलाने पर “इनाम” का लालच देकर, तेज़ रफ्तार, नींद में ड्राइविंग और नियमों की अनदेखी करवाई जाती है।
“जितना जल्दी पहुंचेगा, उतना ज्यादा पैसा मिलेगा” – यही मानसिकता ड्राइवरों पर थोप दी जाती है, जो दुर्घटनाओं को न्योता देती है।
अवैध बॉडी मॉडिफिकेशन बना जानलेवा फैशन
इन पिकअप गाड़ियों को स्थानीय गैरकानूनी बॉडी मॉडिफिकेशन सेंटरों में परिवहन नियमों की अनदेखी कर बड़ा और भारी बनाया जाता है। चौड़ाई, ऊंचाई और डिज़ाइन इस हद तक बढ़ा दी जाती है कि चालक को दाईं ओर का दृश्य भी सही से नहीं दिखता। ऐसे वाहन तेज़ म्यूजिक सिस्टम से लैस होते हैं, जिससे आसपास की गतिविधियों का आभास तक नहीं होता।
काली फिल्म लगी SUV और गाड़ियों की भरमार
नगर में काली फिल्म चढ़ी लाखों की SUV गाड़ियां खुलेआम चलती नजर आती हैं, जो नियमों के विरुद्ध हैं। इनके अंदर क्या चल रहा है, यह पुलिस तक नहीं जानती, लेकिन ये अपराधों की आशंका को जन्म जरूर देती हैं।
जिला यातायात व्यवस्था राम भरोसे
पूरे मंदसौर जिले में यातायात पुलिस सिर्फ मंदसौर नगर तक सीमित है। शामगढ़ जैसे कस्बों में एक भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात नहीं है। ऐसे में पिकअप से लेकर काली फिल्म वाली गाड़ियां तक, सभी नियमों का खुला उल्लंघन कर रही हैं।
