Menu

दस वर्षो से फरार स्थाई वारंटी को पकड़ा

1 year ago 0 24

यशस्वी दुनिया
उनि. धर्मेश यादव थाना प्रभारी थाना वायडी नगर के कुशल नेतृत्व मे वर्ष 2014 से फरार चल रहे थाना वायडी.नगर के स्थाई वारण्टी की गिरफ्तारी की समीक्षा करते पाया कि आरोपी सुनिल पिता बाबुलाल सोलंकी निवासी मेघदुतनगर थाना वायडी नगर पिछले 10 वर्षो से थाना वायड़ी नगर पुलिस तलाश कर रही थी । आरोपी कि गिरफ्तारी हेतु उनि धर्मेश यादव थाना इंचार्ज को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि स्थाई वारण्ट सुनिल थाना वायडी नगर के कुल 03 प्रकरणों में मन्दसौर से फरार होकर इन्दौर मे कहीं फरारी काट रहा है तो सायबर सेल मन्दसौर को उक्त विषय से अवगत कराकर तकनीकी कौशलता से तत्काल पुलिस टीम भेजी जाये तो वारण्टी को गिरफ्तार किया जा सकता है। सूचना विश्वसनिय होने से तत्काल थाना वायडी.नगर द्वारा पुलिस एवं सायबर सेल मन्दसौर द्वारा टीम का गठन किया गया । टीम द्वारा इन्दौर मे दबीश देकर स्थाई वारण्टी को गिरफ्तार किया गया l

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *