प.म.रेल.कोटा, 09 दिसम्बर,2024
कोटा। मंडल में पेंशन अदालत का आयोजन 16 दिसम्बर को डीआरएम कार्यालय के सभागृह में सुबह 10 बजे मंडल रेल प्रबंधक मनीष तिवारी के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सुप्रकाश के निर्देशन में आयोजित किया जा रहा है। इस पेंशन अदालत में कोटा मंडल से रिटायर्ड कर्मचारी या मृत रेल कर्मचारी के आश्रित को देय निपटारा राशि एवं पेंशन संबंधी मामलों को शीघ्र निपटान किया जाएगा। पेंशन अदालत पेंशनर्स के मामलों के त्वरित निपटान का एक सशक्त माध्यम है। रेलवे ने इस वर्ष से पेंशनर की सुविधा के लिए घर बैठे आनलाइन जीवन प्रमाण पत्र की भी सुविधा शुरू की है जिसके जागरूकता एवं जानकारी के लिए मंडल में हाल ही में अभियान चलाया गया था। कोई भी पेंशनर्स एवं परिवार पेंशनर्स कोटा मंडल के कार्मिक विभाग के निपटारा अनुभाग में किसी भी कार्य दिवस में अपना पेंशन संबंधी शिकायत देकर अथवा पेंशन अदालत के माध्यम से अपनी समस्या का समाधान करवा सकते हैं। कोटा मंडल रेलवे पेंशनर की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ त्वरित निराकरण के लिए तत्पर है।