Menu
Parineeti-Raghav Wedding, इस शुभ मुहूर्त में शादी करने से अटूट हो जाता है रिश्ता

Parineeti-Raghav Wedding, इस शुभ मुहूर्त में शादी करने से अटूट हो जाता है रिश्ता

1 year ago 0 15

Parineeti-Raghav Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा 24 सितंबर को शादी के बंधन में बंध जाएंगे. राघव और परिणीति राजस्थान में शादी करेंगे, जिसके लिए वो उदयपुर पहुंच गए हैं. आज सुबह 10 बजे चूड़ा सेरेमनी के साथ परिणीति और राघव की शादी की रस्में शुरू होंगी, दोनों पंजाबी रीति-रिवाज से शादी करेंगे. शादी के दौरान शुभ मुहूर्त का विशेष ध्यान रखा जाता है, जानते हैं परिणीति और राघव किस शुभ मुहूर्त में फेरे लेंगे.

24 सितंबर का पंचांग (24 September 2023 Panchang in Hindi)
हिंदू पंचांग के अनुसार, 24 सितंबर 2023 को भाद्रपद महीने की शुक्ल पक्ष की नवमी की तिथि और दिन रविवार है.10 बजकर 23 मिनट के बाद दशमी तिथि लग जाएगी. रविवार को शाम 06 बजकर 39 मिनट तक शोभन योग बन रहा है. इसके साथ ही दोपहर 01 बजकर 42 मिनट से अगले दिन सुबह 05 बजकर 47 मिनट तक सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा.

विवाह के लिए ये दिन, तिथि और मुहूर्त होते हैं शुभ

विवाह के लिए शुभ दिन
सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को विवाह के लिए सबसे अच्छे दिन माना जाता है, इसके अलावा शनिवार और रविवार को भी शादी हो सकती है, लेकिन मंगलवार को शादी करना अशुभ माना जाता है.

विवाह के लिए शुभ तिथियां
द्वितीया, तृतीया, पंचमी, सप्तमी, एकादशी और त्रयोदशी तिथि को विवाह के लिए सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है.

विवाह के लिए शुभ मुहूर्त
गोधुली वेला और अभिजीत मुहूर्त को विवाह के लिए सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है.

विवाह के लिए शुभ लग्न
मिथुन राशि, कन्या राशि और तुला राशि विवाह के लिए शुभ लग्न मानी जाती हैं.

विवाह के लिए शुभ तारा
शुक्र और बृहस्पति तारा विवाह के लिए शुभ माने जाते हैं.

विवाह के लिए शुभ करण
किन्स्तुघना करण, बावा करण, बलवी करण, कौलव करण, तैतिला करण, वनिजा करण और गारो करण विवाह के लिए शुभ माने जाते हैं.

विवाह के लिए सूर्य भ्रमण
मेष, वृषभ, मिथुन, वृश्चिक, मकर और कुंभ राशि विवाह के लिए शुभ सूर्य भ्रमण मानी जाती हैं.

विवाह के लिए शुभ नक्षत्र
1. रोहिणी चौथा नक्षत्र
2. मृगशिरा पांचवा नक्षत्र
3. मघा दसवां नक्षत्र
4. उत्तरा फाल्गुनी बारहवां नक्षत्र
5. हस्त तेरहवां नक्षत्र
6. स्वाति पंद्रहवां नक्षत्र
7. अनुराधा सत्रहवां नक्षत्र
8. मूल उन्नीसवां नक्षत्र
9. उत्तराषाढ़ इक्कीसवां नक्षत्र
10. उत्तरा भाद्रपद छब्बीसवां नक्षत्र
11. रेवती सत्ताईसवां नक्षत्र

विवाह के लिए शुभ योग

1. प्रीति योग
इसमें शादी करने से पति-पत्नी के बीच प्रेम बढ़ता है.

2. सौभाग्य योग
सौभाग्य योग में शादी करने से शादीशुदा जीवन काफी सुखमय रहता है, इसे मंगल दायक योग भी कहते हैं.

3. हर्षण योग
हर्षण योग में किए गए कार्यों से हमेशा खुशी और प्रसन्नता बनी रहती है.

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *