Explore

Search

October 10, 2025 3:48 pm

रेत खनन का ठेका नहीं फिर भी पंचायतो मे लगे काली कमाई के बिल

काली कमाई को शासन की राशि से कर रहे है अधिकारी सफ़ेद

(बंशीदास बैरागी मगराना)

मामला मल्हारगढ़ जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत गोपालपुरा, हिंगोरिया छोटा व नापाखेड़ा है जहाँ जिले मे अवैध रेती खनन पर रोक है फिर भी पंचायत वाले अवैध काली रेती के बिल सफ़ेद करने मे लगे है क्या इसमें मल्हारगढ़ जनपद मे बैठे अधिकारी भी सम्मिलित है या इनकी आँखों मे धूल झोंककर काली कमाई को शासन की राशि से सफ़ेद करने मे लगे है पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी सरपंच सचिव जो अवैध रेत खनन वालो के साथ मिलकर उनके लाखो रूपये के बिल पंचायत मे लगा रहे है

इस रेती के बिल के बारे मे पठान कृषि फार्म के सेजाद पठान से बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया है की हमने तो ईंटो के बिल दिये थे ये रेत के बिल कहाँ से आये पूछना पड़ेगा

इधर विमल कुमार गोड़ जो की क़यामपुर के निवासी है इनके भी रेती के बिल नापाखेड़ा पंचायत मे लगे है ज़ब इनसे जानकारी ली गई तो उनके द्वारा गया की मै पंचायतो मे निर्माण कार्य का ठेका लेता हु मेरे सभी बिल GST वाले लगे है इनमे कोई खेद नहीं है रही बात रेत की तो रेत के आगे बालू लगाना भूल गये जिसके कारण रेत के बिल लग गये है

इन पंचायतो मे लगे अवैध रेती खनन के बिल ग्राम पंचायत हिंगोरिया छोटा:= दिनांक 15.06.2025 को पठान कृषि फार्म संजीत बिल नंबर 46 रेती के नाम का बिल लगा जिसकी 10 हजार रूपये की राशि दर्शाई गई है

दिनांक 16.06.2025 को बिल नंबर 47 पर आंगनवाड़ी मरमत के लिये 10 हजार की रेत डलवाई गई

दिनांक 18.06.2025 को बिल क्रमांक 48 और आंगनवाड़ी भवन मरमत को लेकर 10 हजार की रेती का बिल लगाया है

दिनांक 22.06.2025 को बिल क्रमांक 49 जिसमे भी आंगनवाड़ी भवन मरमत को लेकर रेती के नाम से 10 हजार रूपये की राशि का बिल दर्शाया गया है ये सभी बिल पठान कृषि फार्म संजीत के नाम से लगाए गये है व एक और बिल पुरानी दिनांक 06.11.2024 मे भी राठौर मटेरियल सप्लायर्स के नाम से अवैध रेत खनन के नाम से 28 हजार रूपये का लगाया है जिसका बिल क्रमांक है 62

ग्राम पंचायत गोपालपूरा जनपद पंचायत मल्हारगढ़ मे भी अवैध रेती खनन के बिल लगे है जिसका विवरण इस प्रकार है:-

बिल नंबर 29 जो की दिनांक 27.06.2024 को 9ट्रिप रेती के नाम से लगाया है जिसमे राशि 31 हजार 500 रूपये की राशि दर्शाई गई है

दिनांक 27.09.2024 को बिल नंबर:- 27 मे 24 ट्रिप रेती के नाम से 84 हजार रूपये की राशि दर्शाई गई है

फिर दिनांक 17.04.2025 को बिल क्रमांक 37 मे 71 हजार 500 रूपये के रेती के बिल लगाए है ये सभी ग्राम पंचायत गोपालपुरा मे फर्म:-आनंद ट्रेडर्स के नाम से लगाए है पंचायत सरपंच सचिव ने इंजिनियर की मिलीभगत से

ग्राम पंचायत नापाखेड़ा मे लगे अवैध रेती के बिल, बिल क्रमांक 2984 दिनांक 10.06.2025 को रेती के नाम से 47 हजार 250 रूपये के रेती के बिल की राशि दर्शाई गई है ये बिल फर्म :- विमल कुमार गोड़ के नाम से लगा है जो क़यामपुरा निवासी है

क्या मल्हारगढ़ जनपद मे बैठे इंजिनियर सब इंजिनियर व मुलायंकन करने वाले की मिली भगत से अवैध रेती के बिल लगे है या कमीशन बेच पर बिल पास करवाया गया है

खेर ये जाँच का विषय है जहाँ मंदसौर जिले मे अवैध रेती खनन पर रोक है फिर भी पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी काली कमाई को सफ़ेद करने मे लगे है

क्या ये जनपद पंचायत मे चल रहे बड़े लेवल के मतभेद का नतीजा है जो बिना देखे मनचाहे बिल लगा रहे है बिना रोके-टोके

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर