राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) का रतलाम में छापा पड़ा है। सोमवार को टीम यहां प्रतिबंधित सूफा संगठन से जुड़े केस की जांच के लिए पहुंची। मार्च 2022 में राजस्थान के निंबाहेड़ा से संगठन के सदस्य विस्फोटक के साथ पकड़े गए थे। टीम इस केस से जुड़े मास्टरमाइंड इमरान के घर और फार्म हाउस की जांच कर रही है। इमरान जेल में है।
राजस्थान के निंबाहेड़ा में विस्फोटक के साथ पकड़े जाने के बाद आतंकियों का रतलाम कनेक्शन सामने आया था। रतलाम में मध्यप्रदेश और राजस्थान की STF की टीमों ने कार्रवाई करते हुए सूफा से जुड़े और आतंकी साजिश में शामिल रहे आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
मामला आतंक और टेरर फंडिंग से जुड़े होने पर 10 महीने पहले भी NIA की टीम रतलाम आई थी। जांच एजेंसी ने जांच पूरी कर जयपुर की स्पेशल NIA कोर्ट में 11 आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की है
जयपुर में सीरियल ब्लास्ट की प्लानिंग थी
30 मार्च को राजस्थान के निंबाहेड़ा में आतंकी जुबेर, अल्तमस और सैफुल्ला को विस्फोटक और बम बनाने की सामग्री के साथ पकड़ा गया था आतंकी l। जयपुर में सीरियल ब्लास्ट की प्लानिंग कर रहे थे पकड़े गए सभी आतंकियों का रतलाम कनेक्शन सामने आया था। यहां के सूफा संगठन से ये सभी जुड़े हुए थे। राजस्थान ATS और रतलाम पुलिस ने गिरोह के सरगना इमरान सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया था।
ATS की टीम ने इमरान के घर और फार्म हाउस से संदेहास्पद सामग्री भी बरामद की थी। इस मामले में जांच करने के लिए NIA की टीम रतलाम पहुंची थी। टीम में सीनियर अधिकारियों सहित कुल 20 से ज्यादा सदस्य रतलाम पहुंचे थे, जिन्होंने पकड़े गए आतंकियों के नेटवर्क की जांच शुरू की थी। (सोर्स दैनिक भास्कर )
आतंकियों की टीम गैंग
1. इमरान पिता मोहम्मद शरीफ
2. आमिर खान उर्फ आमीन फावड़ा। 3. मोहम्मद आमीन पटेल
4. सैफुल्लाह खान पिता रमजानी अली
5. अल्तमश खान
6. जुबेर खान पिता फकीर मोहम्मद
7. मजहर खान पिता इसराइल खान
8. फिरोज खान पिता फकीर मोहम्मद 9. मोहम्मद यूनुस पिता याकूब याकी
10. इमरान खान उर्फ इमरान कुंजड़ा पिता मोहम्मद यूनुस (सभी निवासी रतलाम)
11. आकिफ अतीक निवासी ठाणे, महाराष्ट्र