लोकसभा में पेश हुआ वन नेशन वन इलेक्शन बिल..सदन ने किया पास
नई दिल्ली 17 दिसंबर (कैलाश विश्वकर्मा)
देश की राजनीति में परिवर्तन लाने वाला और देश के सारे चुनावों को एक साथ कराने वाला वन नेशन वन इलेक्शन बिल आज नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा लोकसभा में पेश किया गया l मोदी सरकार द्वारा कई महीनो से वन नेशन वन इलेक्शन की बात कही जा रही थी l इसके बारे में कहा जा रहा था यदि देश में एक साथ सारे चुनाव होंगे तो उस देश के संसाधन खर्च एवं मैनपावर की बचत होगी l इसी सोच को लेकर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल द्वारा मंगलवार को लोकसभा में यह बिल दोपहर 12:10 को पेश किया l इस पर पहले इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग के माध्यम सांसदों से वोट कराए इसके पक्ष में 269 एवं विपक्ष में 220 वोट पड़े l इलेक्ट्रॉनिक मशीन द्वारा वोट का विरोध किए जाने पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह द्वारा पर्ची द्वारा इस पर सहमति बनाने का प्रयास किया गया l
दोबारा बिल पेश कर पर्ची से वोटिंग किए जाने पर वन नेशन वन इलेक्शन बिल के पक्ष में 269 एवं विपक्ष में 198 वोट पड़े l मोदी सरकार द्वारा वन नेशन वन इलेक्शन संबंधी दो बिल आज लोकसभा में पेश किए गए पहला संविधान बिल(129 वा संशोधन) और दूसरा केंद्र शासित कानून बिल 2024 l
इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद नेतृत्व में बनाई गई समिति को 47 दलों से विचार प्राप्त हुए थे ,जिसमें से 32 ने समर्थन एवं 12 राजनीतिक दलों द्वारा विरोध किया गया था l हालांकि वन नेशन वन इलेक्शन बिल अभी सिर्फ लोकसभा में पास हुआ है इसके बाद राज्यसभा में पास होने के बाद इस पर बहस की जाएगी जिसके भी लंबी प्रक्रिया है परंतु कहीं ना कहीं मोदी सरकार द्वारा एक देश एक चुनाव नारे पर काम करना शुरू कर दिया है l