शामगढ़(यशस्वी दुनिया) क्षेत्र की महत्वाकांक्षी सूक्ष्म सिंचाई जल परियोजना जिससे क्षेत्र की तीन तहसीलों शामगढ़,सुवासरा , गरोठ के 226 गांव की लगभग 85117 हैकटेयर भूमि लाभान्वित होना है इस सिंचाई परियोजना के प्रथम पंप की टेस्टिंग आज कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग द्वारा किलगारी स्थित प्लांट में मोटर का बटन दबाकर की गई l आपको बता दें कि 1662 करोड रुपए लागत की यह परियोजना जल्दी पूर्ण होने की परंतु 2019 की बाढ़ एवं कोविड के कारण यह परियोजना 2 वर्ष विलंब हो गई है l कैबिनेट मंत्री द्वारा सिंचाई परियोजना के अधिकारियों को 5 अक्टूबर तक हर खेत में पानी पहुंचाने के लिए निर्देशित किया साथ ही साथ ही पेटी ठेकेदार वाले ठेकेदारों द्वारा पाइपलाइन बिछाने में आई विसंगतियों को भी दूर करने के लिए निर्देशित किया l प्रथम पंप टेस्टिंग कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग द्वारा आज किलगारी प्लांट मोटर का बटन दबाकर की गई l बटन दबाने के बाद पंप हाउस से लगभग 1 किलोमीटर दूर ग्राम घटिया में जिस खेत पर पानी पहुंचा वहां पर नारियल चढ़ाकर कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह बहुत खुश नजर आए उनका कहना था कि सूक्ष्म सिंचाई परियोजना उनके राजनीतिक जीवन का लक्ष्य था जो कि आज पूरा हो गया मेरा दिल आज भांगड़ा करने का हो रहा है l परियोजना में हतुनिया क्षेत्र के जो ग्राम छूट गए थे उन्हें भी परियोजना में शामिल करने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार मंत्री डंग द्वारा जताया गया l कार्यकर्ताओं के साथ चंबल के पानी में अपने कार्यकर्ताओं को भिगोकर मंत्री हरदीप सिंह डंग मस्ती करते दिखे l अपने खेतों में चंबल मैया का पानी पहुंचाने के बाद ग्राम घटिया के किस बड़े खुश दिखे उत्साहित किसानों द्वारा हरदीप सिंह डंग को भागीरथ महाराज कहकर संबोधित किया जैसे भक्त भागीरथ इस धरती पर गंगा मां को लाया था, उसी तरह हरदीप सिंह डंग चंबल मैया को इस क्षेत्र में लाए हैं कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार, परियोजना प्रशासक नवीन गौड़, ऑफशोर के शरद जैन,मंडल अध्यक्ष धीरज संघवी,सुवासरा मंडल अध्यक्ष लालसिंह,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुनील पटेल एवम मंडल के कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे l