Explore

Search

June 20, 2025 7:56 pm

मंदसौर पुलिस ने सुलझाया नाबालिग बालिका के अंधे कत्ल का रहस्य, तीन आरोपी गिरफ्तार

मंदसौर, मध्यप्रदेश। जिले की भावगढ़ पुलिस ने 13 वर्षीय नाबालिग बालिका की हत्या के अंधे मामले का खुलासा करते हुए समाज को झकझोर देने वाला सच सामने लाया है। करीब 5 महीने पहले बोरे में मिली अज्ञात बालिका की लाश अब पहचान में आ चुकी है, और पुलिस ने तीन दरिंदों को गिरफ्तार कर लिया है जिन्होंने पहले उसके साथ बलात्कार किया, फिर उसकी हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंक दिया।

घटना का दर्दनाक खुलासा

दिनांक 27 दिसंबर 2024 को भावगढ़ थाना क्षेत्र में सोहन सिंह के खेत के पास रोड किनारे झाड़ियों में एक बोरी में 13 वर्षीय अज्ञात बालिका का शव बरामद हुआ था। पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद के निर्देश पर तुरंत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई।

तकनीकी साक्ष्य और जनसहयोग से मिली पहचान

फॉरेंसिक टीम, सायबर सेल, और पुलिस की 10 टीमों ने मिलकर करीब 100 CCTV फुटेज, सोशल मीडिया अभियान, ई-रक्षक ऐप, रेडियो मैसेज, और राजस्थान-मध्यप्रदेश के 100 से अधिक गांवों में तलाशी अभियान चलाया। मृतिका के शरीर पर गुदा हुआ “BS”, गले में लाल धागे की माला और उसकी शारीरिक बनावट के आधार पर उसकी पहचान की कोशिश की गई।

गिरफ्तार आरोपी और अपराध की कहानी

मुखबिर की सूचना पर प्रतापगढ़ (राजस्थान) के बद्रीलाल, रामलाल और रमेश को पकड़ा गया। पूछताछ में सामने आया कि उन्होंने मिलकर मृतिका (परिवर्तित नाम: पार्वती) के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या की और शव को बोरी में भरकर झाड़ियों में फेंक दिया।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. बद्रीलाल पिता मन्नालाल निनामा, निवासी बरवास कला, तहसील दलोट, प्रतापगढ़
  2. रामलाल पिता मन्नालाल निनामा, निवासी बरवास कला
  3. रमेश पिता कारू मीणा, निवासी बरवास कला

पुलिस टीम का सराहनीय योगदान

इस कठिन और संवेदनशील मामले को सुलझाने में भावगढ़, मल्हारगढ़, दलौदा थाना, सायबर सेल मंदसौर, एवं उदयपुर पुलिस की भूमिका सराहनीय रही। विभिन्न स्तरों पर टीमों ने अथक प्रयास किए, गांव-गांव जाकर पूछताछ की और स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित कर महत्वपूर्ण सुराग जुटाए।

मंदसौर पुलिस की दृढ़ता ने दिलाई न्याय की उम्मीद

इस दिल दहला देने वाली घटना ने समाज को झकझोर कर रख दिया, लेकिन पुलिस की सजगता और टीमवर्क से मृतिका को इंसाफ दिलाने की दिशा में अहम कदम उठाया गया है।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर