Menu

अपने जन्मदिवस पर माणकलाल जी चौधरी ने माता रानी को भेंट किए 51000 रुपए

1 year ago 0 5

नगर के वरिष्ठ सेवानिवृत्त अध्यापक श्रीमान माणकलालजी सत्यनारायणजी चौधरी एवं उनके सुपुत्र ओमप्रकाश जी चौधरी ए टू जेड कंप्यूटर एवं परिवार द्वारा मां महिषासुर मर्दिनी देवी मंदिर निर्माण समिति को मंदिर निर्माण निर्माण हेतु *₹51000* का अनुदान माता रानी के श्री चरणों में समर्पित किया
आज श्रीमान चौधरीजी सर का जन्म दिवस भी है और अपने जन्मदिवस पर उन्होंने माता रानी के मंदिर हेतु अनुदान राशि भेंट की समिति के सदस्यों ने उनके निवास स्थान पर जाकर जन्म दिवस की बधाई दी एवं सर का आशीर्वादप्राप्त किया
मंदिर समिति की ओर से आपका बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया गया है lमाता रानी आप के भंडार भरे रखे हमेशा स्वस्थ एवं प्रसन्न रखें
इस अवसर पर मंदिर जीर्णोद्धार नवनिर्माण समिति के वरिष्ठ सदस्य किशोर पाटीदार पटेल श्री किशोर मुजावदिया माताजी वाला सुश्री कृष्णा चौहान (चुन्नी दीदी) बलवंतसिंह पवार पार्षद पवन पांडे पार्षद पंकज मुजावदिया गोपाल कालरा राजेंद्र खाती पटेल दिलीप प्रजापति मुकेश दानगढ़ दशरथ काला उपस्थित रहे

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *