Explore

Search

November 3, 2025 6:59 am

शामगढ़ में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: बोरवनी में 24 लीटर अवैध शराब जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

📍 स्थान: ग्राम बोरवनी, थाना शामगढ़
📅 तारीख: 3 अगस्त 2025
🕓 समय: दोपहर 4 बजे
📝 रिपोर्टर: यशस्वी दुनिया डिजिटल डेस्क


मंदसौर ज़िले की पवित्र नगरी शामगढ़ में आबकारी अधिनियम के तहत एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। ग्राम बोरवनी में पुलिस ने 24 लीटर अवैध देशी शराब जब्त करते हुए एक व्यक्ति को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

गौरतलब है कि यह कार्यवाही 3 अगस्त को दोपहर करीब 4 बजे परासली फंटा क्षेत्र, ग्राम बोरवनी में की गई। तेज़ी से हो रही शराब तस्करी पर रोक लगाने हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।


गिरफ्तार आरोपी की पहचान

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान सुरेशलाल पिता भेरूलाल मेघवाल, उम्र 35 वर्ष, निवासी नई आबादी, ग्राम बोरवनी, थाना शामगढ़ के रूप में की गई है।

सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी के पास से कुल 24 लीटर अवैध देशी शराब बरामद की, जिसकी बाजार में कुल कीमत ₹6010 आँकी गई है। आरोपी अवैध रूप से शराब का संग्रहण और वितरण कर रहा था।


थाना शामगढ़ ने दर्ज किया मामला

शामगढ़ थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर लिया है। अब उससे पूछताछ जारी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि शराब की आपूर्ति की श्रृंखला कहां तक फैली है।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी लंबे समय से इस कार्य में संलिप्त था और स्थानीय स्तर पर शराब की अवैध बिक्री कर रहा था, जिससे क्षेत्र में सामाजिक और नैतिक वातावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था।


स्थानीय लोगों में राहत की भावना

इस कार्रवाई के बाद ग्राम बोरवनी और आसपास के क्षेत्रों के लोगों में राहत की भावना देखी गई। ग्रामीणों ने बताया कि इस क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार लगातार बढ़ रहा था और इससे युवाओं में नशाखोरी की प्रवृत्ति भी देखने को मिल रही थी।

पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से यह संकेत गया है कि अब प्रशासन अवैध गतिविधियों के प्रति पूर्णतः सजग है और कोई भी व्यक्ति कानून के दायरे से बाहर नहीं है।


पुलिस ने की जनता से सहयोग की अपील

थाना शामगढ़ की पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि उन्हें कहीं भी अवैध शराब का संग्रहण, निर्माण या वितरण होते हुए दिखाई दे, तो तुरंत स्थानीय पुलिस या आबकारी विभाग को सूचित करें। जनता के सहयोग से ही ऐसे अपराधों पर पूर्ण रूप से रोक लगाई जा सकती है।

शामगढ़ में  की बड़ी कार्रवाई: बोरवनी में 24 लीटर अवैध शराब जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

ai genrated image

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर