मंदसौर। (KAILASH VISHWAKARMA)कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार रात जगतपुरा क्षेत्र में एक मकान पर दबिश देकर अवैध सट्टा खेलते हुए आठ लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह कार्रवाई अजहर उर्फ अज्जू उर्फ डैडी के मकान पर की, जहां लंबे समय से जुए-सट्टे की गतिविधियां संचालित होने की शिकायतें मिल रही थीं।

गिरफ्तार आरोपियों में सरफराज अहमद, बृजेश परमार, महेंद्र यादव, अशोक होतवानी, अजहर खान, अरबाज खान, जाहिद, जुम्मा और जब्बार के नाम सामने आए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, उक्त मकान में हार-जीत पर दांव लगाए जा रहे थे। मौके से ताश की गड्डियां, नकद रकम और मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपियों ने पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए पूरी गली में सीसीटीवी कैमरे लगा रखे थे, ताकि किसी भी संभावित रेड की जानकारी पहले से मिल सके। बावजूद इसके, कोतवाली पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुपचुप तरीके से दबिश दी और सभी को रंगे हाथ पकड़ लिया।
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 3/4 जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल सभी से पूछताछ जारी है और मकान में अन्य किसी अवैध गतिविधि की भी जांच की जा रही है।
Facebook Caption: