Menu

उज्जैन में महाकाल मंदिर के पास दीवार गिरने से बड़ा हादसा, 2 की मौत, 10 घायल

2 weeks ago 0 101

उज्जैन, 27 सितंबर – शुक्रवार शाम को महाकाल मंदिर के सामने बड़ा गणेश मंदिर के समीप तेज बारिश के बीच एक पुरानी दीवार गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए। घायलों में अधिकांश वे लोग हैं जो महाकाल मंदिर के पास पूजा सामग्री की दुकानें लगाते थे।

हादसा महाकाल मंदिर के गेट नंबर चार के सामने महाराजवाड़ा स्कूल की पुरानी दीवार गिरने से हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन, पुलिस और मंदिर प्रबंध समिति के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। तेज बारिश के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी मुश्किलें आईं, लेकिन सभी घायलों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया और एम्बुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भेजा गया।

संभागायुक्त संजय गुप्ता, आईजी संतोष कुमार सिंह, डीआईजी नवनीत भसीन, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा ने अस्पताल पहुंचकर घायलों की स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

सरकार ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। इस दुखद हादसे ने पूरे शहर में शोक की लहर दौड़ा दी है। प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि आगे कोई और ऐसी दुर्घटना न हो।

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *