हरियाली अमावस्या पर तीन दिवसीय आयोजन में हजारों श्रद्धालुओं ने लिया भाग
सीतामऊ, 26 जुलाई 2025। (RAJESH CHAUDHARY)नगर की आराध्य देवी माँ मोड़ीमाताजी मंदिर परिसर में नगर परिषद सीतामऊ द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हरियाली अमावस्या पर्व पर 23 से 25 जुलाई तक तीन दिवसीय मेला महोत्सव का आयोजन किया गया, जो भव्य भजन संध्या, धार्मिक झांकियों, और संस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हुआ।


समापन अवसर पर मुख्य मंच पर पूर्व मंत्री एवं सुवासरा विधायक हरदीप सिंह डंग, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रियंका गोस्वामी, नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला, उपाध्यक्ष सुमित रावत, जनपद उपाध्यक्ष जितेंद्रसिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र बामणिया, पूर्व नप. अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेश गिरोठिया, सांसद प्रतिनिधि राजेन्द्र राठौर, विधायक प्रतिनिधि पुरणदास बैरागी समेत अनेकों जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।
भव्य भजन संध्या में प्रसिद्ध भजन गायक जीतू धोरा एवं हिना डांगी ने भक्ति रस से सराबोर कर दिया। वहीं, दिल्ली की प्रसिद्ध आरती नायक झांकी टीम द्वारा शिव परिवार, राधा-कृष्ण, कालका माता, एवं बालाजी दरबार की जीवंत झांकियों ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।
कार्यक्रम का संचालन नगर परिषद एवं मेला सभापति विवेक सोनगरा द्वारा किया गया। विधायक डंग एवं अन्य अतिथियों ने आयोजन की सराहना करते हुए नगर परिषद की टीम को शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम के अंत में मेला सभापति विवेक सोनगरा ने सभी आगंतुक अतिथियों, नगर व ग्रामीण क्षेत्रों से पधारे श्रद्धालुओं, व्यापारी बंधुओं, प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस विभाग, पत्रकारगणों तथा समस्त सेवाभावी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया।
पूरे आयोजन में मुख्य नगर पालिका अधिकारी जीवनराय माथुर एवं नगर परिषद टीम की उपस्थिति और सतत निगरानी रही। मेले में हजारों श्रद्धालुओं ने माँ मोड़ीमाताजी के दरबार में दर्शन कर आशीर्वाद लिया।

