Menu

शामगढ़ नगर परिषद अध्यक्ष कविता नरेंद्र यादव का जन्मदिन उत्सव 1 दिन पहले से शुरू….

1 year ago 0 36

शामगढ़@यशस्वी दुनिया शामगढ़ नगर परिषद अध्यक्ष कविता नरेंद्र यादव के जन्मदिन के अवसर पर पूरे नगर को शुभचिंतकों द्वारा अपने बधाई संदेशों के फ्लेक्स एवं बैनर से पाट दिया है l शनिवार सुबह जुनी शामगढ़ स्थित प्रसिद्ध वेणी के मार बालाजी पर महाआरती के पश्चात ढोल धमाकों एवं आतिशबाजी के साथ वेडी के मार बालाजी भक्त मंडल के द्वारा अध्यक्ष श्रीमती कविता यादव का जन्म उत्सव ढोल धमाको एवं आतिशबाजी कर मनाया गया
अध्यक्ष प्रतिनिधि राजू भाई नरेंद्र यादव को साफा पहनाकर शाल श्रीफल दे कर उनका अभिनंदन किया बालाजी मंदिर ध्वजा भी चढ़ाई गई
कार्यक्रम के पश्चात सभी को स्वल्पाहार भी कराया गया इस अवसर पर बालाजी भक्त मंडल के सोनू खाती पटेल मंगलेश पटेल कपिल पटेल भेरूलाल जामलिया दिनेश पटेल गुड्डू भाई राठौड़ अभिषेक रत्नावत भेरुलाल लोहार संतोष पोरवाल समाज के वरिष्ठ राधेश्याम वेद (महान) सुरेश चौधरी मुकेश दानगढ़ प्रकाश दानगढ़ मनोहर दानगढ़ उपाध्यक्ष प्रतिनिधि राम गोपाल जोशी वार्ड नंबर 10 के पार्षद कृष्णा नवीन फरक्या पार्षद प्रतिनिधी गोपाल खाती पटेल गजेंद्र पटेल राजू पटेल सुरेश सेठिया (बमबम)कृष्णकांत सेठिया (मिर्ची वाला) महेश पोरवाल (चाय)दिनेश खाती अन्य कई बालाजी के भक्त एकत्रित हुए l
इसके साथ ही शनिवार शाम को शिव हनुमान मंदिर बस स्टैंड शामगढ़ पर संत कृष्णानंद जी महाराज द्वारा शिव हनुमान मंदिर पर पूजन अर्चन कर सुंदरकांड की शुरुआत की गई अभी में कृष्णानंद जी महाराज द्वारा सुंदरकांड का आयोजन किया जा रहा है l

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *