Menu

रतलाम मंडल पर 01 अक्टूबर, 2024 से स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ

7 days ago 0 4


रतलाम, 01 अक्टूबर 2024 – पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल में 01 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इस पखवाड़े का शुभारंभ स्वच्छता शपथ के साथ किया गया। रतलाम मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री अशफाक अहमद ने मंडल कार्यालय रतलाम में कर्मचारियों और अधिकारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।

रतलाम, उज्जैन, इंदौर, नीमच, मंदसौर, चित्तौड़गढ़, नागदा, दाहोद और देवास सहित सभी प्रमुख स्टेशनों, कार्यालयों और कार्यशालाओं में भी स्वच्छता शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इंदौर, नीमच और चित्तौड़गढ़ में स्वच्छता रैली का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया गया।

स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान, प्रत्येक दिन विशेष थीम पर सफाई अभियान चलाया जाएगा और रेलवे परिसरों में स्वच्छता बनाए रखने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। सोशल मीडिया पर भी स्वच्छता से जुड़े विषयों का व्यापक प्रचार किया जाएगा, और पोस्टर तथा वीडियो क्लिप के माध्यम से यात्रियों और आमजन को जागरूक किया जाएगा।

2 अक्टूबर, गांधी जयंती के अवसर पर श्रमदान के माध्यम से स्वच्छ भारत दिवस मनाया जाएगा। साथ ही, स्वच्छ स्टेशन और स्वच्छ रेलगाड़ी अभियान के तहत सफाई व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा।

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *