Explore

Search

June 20, 2025 6:50 pm

सीतामउ में डिजिटल ठगी का बड़ा खुलासा: महिला से मोबाइल के जरिए ठगे गए पूरे ₹5 लाख…!

सीतामउ में डिजिटल ठगी

ai genrated image

सीतामउ (मंदसौर), 7 जून 2025
मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के सीतामउ कस्बे में एक चौंकाने वाला साइबर फ्रॉड सामने आया है, जिसमें एक महिला से मोबाइल कॉल्स के जरिए पूरे ₹5,02,950 की ठगी कर ली गई। ठगों ने खुद को सरकारी प्रतिनिधि या बैंक कर्मी बताकर झांसे में लिया और धीरे-धीरे पूरी राशि निकाल ली।

फरियादी बनी शातिर साइबर ठगों का शिकार

, निवासी नवकार कॉलोनी, सीतामउ ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि 29 जनवरी 2025 से 10 फरवरी 2025 के बीच उसे अज्ञात नंबरों से कॉल्स आए। कॉल करने वालों ने चालाकी से झूठे प्रलोभन और धमकियां देकर उससे बैंक संबंधी गोपनीय जानकारियां हासिल कीं।

धीरे-धीरे उसकी जानकारी के बिना खाते से ₹5,02,950 की बड़ी राशि निकाल ली गई।

जांच के घेरे में ये मोबाइल नंबर

पुलिस ने जिन तीन नंबरों को जांच के घेरे में लिया है, वे हैं:

  • 📞 9718745223
  • 📞 9220816638
  • 📞 9220780647

इन नंबरों से लगातार कॉल कर फरियादी को फंसाया गया और उसकी आर्थिक स्थिति पर चोट की गई।

थाने में दर्ज हुआ गंभीर मामला

सीतामउ पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 362/25 और 318(4) के तहत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस द्वारा तकनीकी साक्ष्यों जैसे कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) और बैंक ट्रांजेक्शन की जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों तक पहुंच बना ली जाएगी।

क्या कहती है पुलिस?

पुलिस ने आम नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है। थाना प्रभारी ने कहा,

“कभी भी किसी अज्ञात कॉलर को अपना OTP, बैंक खाता नंबर या UPI डिटेल न दें। अगर किसी भी प्रकार का संदेह हो, तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर संपर्क करें।”

साइबर क्राइम का बढ़ता खतरा

यह घटना दर्शाती है कि कैसे आम लोग डिजिटल ठगों के जाल में फंस रहे हैं। मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग के बढ़ते उपयोग के साथ ही ठगी के मामले भी तेजी से बढ़े हैं।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर