Explore

Search

October 10, 2025 3:41 pm

खाद्य एवं औषधि प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: नीमच जिले में डेयरियों से दूध, घी और पनीर के 14 नमूने लिए गए

रामपुरा और मनासा की डेयरियों पर औचक निरीक्षण, जांच रिपोर्ट के बाद होगी कड़ी कार्रवाई

नीमच/मनासा | 25 जुलाई 2025 KAILASH VISHWAKARMA
कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा जिले में दूध उत्पादों की गुणवत्ता जांचने हेतु एक अहम कार्रवाई की गई। अपर कलेक्टर एवं एसडीएम मनासा के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने रामपुरा और मनासा स्थित डेयरी इकाइयों का औचक निरीक्षण करते हुए दूध, घी और पनीर के कुल 14 नमूने एकत्र किए

खाद्य एवं औषधि प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: नीमच जिले में डेयरियों से दूध, घी और पनीर के 14 नमूने लिए गए

🧪 इन डेयरियों से लिए गए नमूने:

  • श्री बालाजी दूध डेयरी, ITI कॉलेज के पास, रामपुरा – दूध
  • न्यू महावीर दूध डेयरी, रामपुरा – दूध और घी
  • श्री अमर डेयरी, मंदसौर नाका, मनासा – दूध, घी और पनीर
  • सांची मिल्क चिलिंग सेंटर, मनासा – दूध
  • श्री चारभुजा मिल्क सेंटर, मनासा – दूध

इन सभी नमूनों को जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला, ईदगाह हिल्स, भोपाल भेजा गया है।


📜 जांच रिपोर्ट के आधार पर होगी कानूनी कार्रवाई

खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत रिपोर्ट आने के बाद दोषी पाए जाने वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यह जांच अभियान निरंतर जारी रहेगा और खाद्य मिलावट करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।


🎯 कार्रवाई का उद्देश्य:

  • आमजन को शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना
  • खाद्य मिलावट रोकने के लिए सतत निगरानी
  • गुणवत्ता के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना
खाद्य एवं औषधि प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: नीमच जिले में डेयरियों से दूध, घी और पनीर के 14 नमूने लिए गए

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर