Explore

Search

March 23, 2025 6:02 am

संविधान एवं बाबा साहब के नाम पर लोगों को डरा कर हमसे दूर किया उन लोगों को जोड़ना हमारा प्रमुख लक्ष्य..!!राजेश दीक्षित जिलाध्यक्ष भाजपा मंदसौर

????????????????????????????????
शामगढ़ 9 फरवरी यशस्वी दुनिया संपादक (कैलाश विश्वकर्मा)
????????????????????????????????
भाजपा जिला अध्यक्ष पंडित राजेश दीक्षित ने आज रविवार को *यशस्वी दुनिया* से चर्चा में कहा कि समाज में फैले विभाजन को समाप्त कर, सभी वर्गों के विकास एवं सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना अब अपरिहार्य हो गया है। दीक्षित ने कहा, “संविधान के नाम पर जिन लोगों ने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लोगों को  डराकर अलग-थलग कर रखा, उनके खिलाफ हमें सामाजिक समरसता के संदेश के साथ आगे बढ़ना होगा।” उनका यह बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित ‘सबके साथ, सबके विकास’ के आदर्श के अनुरूप था।

आज रविवार को शामगढ़ स्थित कान्हा मांगलिक भवन में शामगढ़ मंडल में ‘समर्पण निधि’ के अंतर्गत राशि एकत्रित करने की दिशा में बैठक आयोजित की गई, 
जिला अध्यक्ष के प्रथम नगर आगमन के अवसर पर भव्य स्वागत का आयोजन किया गया। नपा अध्यक्षा श्रीमती कविता नरेंद्र कुमार यादव के निवास स्थान पर आयोजित स्वागत समारोह में ढ़ोल, धमाके, पटाखे, मिठाइयाँ एवं माला पहनाकर राजेश दीक्षित का स्वागत किया गया। इस समारोह में मौजूद समर्थकों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने उनके आगमन का हर्षोल्लास से स्वागत किया। स्वागत के दौरान जिला अध्यक्ष ने स्वयं ही नगर की प्रथम नागरिक कविता नरेंद्र यादव के नाम से  भाजपा समर्पण निधि की 10,000 रुपये की रसीद बनाई, जिससे यह संदेश जाता है कि पार्टी का प्रत्येक कदम समाज के उत्थान के लिए है।
इसके पूर्व 1:00 बजे, जिला अध्यक्ष कान्हा मांगलिक भवन में पहुंचे और वहाँ मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता एक साथ जुटे। बैठक में नपा अध्यक्षा श्रीमती कविता नरेंद्र कुमार यादव, भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष नीलकमल राजेश मेहता, नरेंद्र यादव ,पूर्व नगर अध्यक्ष अर्जुन सोनी, पूर्व मंडल अध्यक्ष बलवंत सिंह पंवार, धीरज संघवी, सतीश खुराना, जगदीश परमार, नपा उपाध्यक्ष डोली बाई रामगोपाल जी जोशी, सभापति पार्षद कृष्णा नवीन जी, फरक्या, अंकित यादव ,नंदू भाई कुमावत, सिद्धार्थ जोशी, ईश्वर तंवर,महेश सेठिया,दुर्गेश धनोतिया, एवं रंजीत सिंह चौहान ,दीपू सिंह राठौड़,जितेंद्र सिंह राठौड़,समेत कई अन्य प्रमुख नेतागण उपस्थित थे।
बैठक में राजेश दीक्षित ने पार्टी की आगामी योजनाओं एवं नीतियों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा, “समाज में फैली बेड़ियों को तोड़कर हर वर्ग को साथ लेकर चलना ही हमारी प्रमुख प्राथमिकता है। हमारी यह प्रतिबद्धता न केवल शब्दों में है, बल्कि हम इसे ‘समर्पण निधि’ जैसी ठोस पहलों के माध्यम से अमल में लाने का प्रयास कर रहे हैं।” उन्होंने यह भी जोड़ते हुए कहा कि पार्टी समाज के हर वर्ग के उत्थान हेतु काम कर रही है और आगामी दिनों में इस दिशा में और भी कई योजनाओं की घोषणा करने की संभावना है।
कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों ने भी उपस्थित होकर सवाल पूछे। नपा अध्यक्षा के निवास स्थान पर आयोजित एक विशेष बैठक में पत्रकार बंधु, राकेश, धनोतिया, जावेद हुसैन एवं कैलाश विश्वकर्मा ने अपनी जिज्ञासाएँ रखीं। राजेश दीक्षित ने क्रमवार सभी प्रश्नों का उत्तर देते हुए बताया कि पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता पार्टी एवं राष्ट्रीय के लिए काम करता है एवं चाहे कोई सा भी चुनाव हो हमारे लिए बूथ मजबूत करना हमारी प्राथमिकता रहेगी
इस कार्यक्रम में सामाजिक समरसता एवं विकास के संदेश के साथ-साथ पार्टी की आगामी रणनीति की रूपरेखा भी प्रस्तुत की गई।
दिन भर चले कार्यक्रम में, भाजपा के विभिन्न स्तर के कार्यकर्ता एवं नेता आपस में विचारों का आदान-प्रदान कर रहे थे। इस सहयोगपूर्ण माहौल ने यह संदेश दिया कि भाजपा न केवल राजनीतिक मंच पर, बल्कि सामाजिक उत्थान एवं समरसता के क्षेत्र में भी अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ा रही है। बैठक में वरिष्ठ नेताओं के बीच रणनीतिक चर्चाएँ हुईं, जिससे आगामी दिनों में पार्टी द्वारा की जाने वाली पहलों में और निखार आने की संभावना जताई जा रही है।

pratham
Author: pratham

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर