Explore

Search

October 10, 2025 9:57 am

पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में भगदड़: तेज आंधी से पांडाल गिरा, तीन श्रद्धालु घायल

churu me pandit pradeep ji mishra ki katha me tent ude

चूरू | 11 अप्रैल 2025:
राजस्थान के चूरू जिले के रतनगढ़ में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा में शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब तेज आंधी के कारण कथा स्थल का विशाल पांडाल उखड़ गया। इस हादसे में एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। वहीं, भगदड़ में कई महिला श्रद्धालुओं की सोने की चेन टूटने की भी खबर है।

हादसा कैसे हुआ?

रतनगढ़ के श्री नंदीशाला परिसर में 11 से 17 अप्रैल तक दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक कथा का आयोजन किया जा रहा था। आज कथा का पहला दिन था। कार्यक्रम में देशभर से 2.5 लाख लोगों के आने की संभावना जताई गई थी। भीड़ और तेज आंधी के कारण कथा स्थल पर लगाया गया टेंट उखड़ गया, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।


कार्यक्रम के पास नहीं थी प्रशासनिक अनुमति

स्थानीय लोगों और प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, इस विशाल आयोजन के लिए कोई वैध अनुमति नहीं ली गई थी। आयोजकों ने बड़े पैमाने पर पांडाल और डोम बिना अनुमति के खड़े कर दिए थे। हादसे के बाद प्रशासन ने पूरा परिसर खाली करवा दिया


पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा

घटना की सूचना मिलते ही रतनगढ़ थानाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और टेंट में फंसे श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाला।
घायलों को रतनगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सुजानगढ़ एडीएम मंगलाराम, एएसपी दिनेश कुमार और एसडीएम रामकुमार भी घटनास्थल पर मौजूद रहे।


प्रशासन और आयोजकों के बीच बैठक जारी

फिलहाल प्रशासन और आयोजन समिति के बीच बैठक चल रही है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कथा आगे जारी रहेगी या नहीं। आयोजन समिति के दिनेश कुमार लाहोटी के अनुसार, कथा सरदारशहर बाइपास स्थित श्री नंदीशाला में आयोजित की जा रही थी।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर