सुवासरा, 31 जुलाई | यशस्वी दुनिया (kailash vishwakarma)
मध्यप्रदेश के सुवासरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 9 में बुधवार रात एक युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवक का शव शिशु मंदिर के पास उसके घर में फंदे से लटका मिला। मृतक की पहचान गोपाल सूर्यवंशी (उम्र 20 से 22 वर्ष) पिता शंकरलाल सूर्यवंशी के रूप में हुई है।

❖ आखिरी बार मोहल्ले में घूमते देखा गया था युवक
स्थानीय लोगों के अनुसार, बुधवार शाम करीब 8:30 से 9:00 बजे के बीच गोपाल सूर्यवंशी मोहल्ले में सामान्य रूप से घूमता देखा गया था। इसके बाद वह अपने घर लौटा और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। कुछ देर बाद पड़ोसियों को घर के भीतर हलचल का आभास हुआ, जब दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों ने खिड़की से झांककर देखा, जहां युवक फांसी के फंदे पर लटका मिला।


❖ पुलिस मौके पर पहुंची, शव को मोर्चरी में रखवाया गया
सूचना मिलते ही सुवासरा थाना प्रभारी कमलेश प्रजापति पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा गया और तुरंत शासकीय अस्पताल सुवासरा ले जाया गया। वहां शव को मोर्चरी में रखवाया गया, जहां शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा।
❖ मर्ग कायम, आत्महत्या के कारणों की जांच जारी
थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल युवक द्वारा आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस द्वारा आर्थिक, मानसिक व पारिवारिक सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
❖ मोहल्ले में शोक की लहर, लोग स्तब्ध
घटना के बाद से ही पूरे वार्ड और मोहल्ले में शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है। युवा अवस्था में हुई इस मौत से मोहल्ले के लोग आहत हैं। पड़ोसियों के अनुसार, गोपाल मिलनसार और शांत स्वभाव का था, लेकिन हाल के दिनों में वह कुछ परेशान नजर आता था।
