शामगढ़(यशस्वी दुनिया) शुक्रवार रात्रि को सोशल मीडिया पर शामगढ़ बंद की खबरें चल रही थी, आपको बता दें कि शामगढ़ गांव में नाबालिक लड़की के साथ छेड़छाड़ के मामले में पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट हिंदू संगठनों द्वारा सोशल मीडिया पर बंद के मैसेज चलाए जा रहे थे l बंदको लेकर हिंदू संगठनों में अलग-अलग मत थे l राष्ट्रीय परशुराम सेवा के जिला अध्यक्ष जितेंद्र व्यास द्वारा जहां पुलिस कार्रवाई से संतुष्टि दिखाकर बंद को खोलने की अपील की गई वहीं विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारी नगर के बाजार में बंद खुलवाते दिखे पुलिस प्रशासन सुबह से ही बंद खुलवाने का प्रयास कर रहा था जो की दोपहर 12:00 बजे तक खुल गया l सवाल यह उठता है कि जब हिंदू संगठनों के सभी धड़े बंद चालू करवाने के लिए उतारू थे तो इस बंद की कॉल किसके द्वारा की गई ..?
बंद की काल को देखते हुए पुलिस प्रशासन सुबह से ही सतर्क था, नगर के सभी प्रवेश मार्गों और प्रमुख चौराहों पर पुलिस तैनात थी शामगढ़ में सीतामऊ एसडीओपी निकिता सिंह तहसीलदार प्रतिभा भाबोर राजस्व विभाग सीतामऊ सुवासरा थाना प्रभारी मौजूद थे l किसी भी संगठन द्वारा दुकानों को बंद नहीं करवाया गया स्वतः ही बाजार बंद था, सूत्रों की माने तो शुक्रवार शाम को हिंदू संगठनों की बैठक के बाद निकले जुलूस के असर के कारण बाजार बंद दिखा l
थाना प्रभारी राकेश चौधरी के प्रयासों से दो-तीन घंटे बाजार बंद रहकर चालू होने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली l