Menu

बसई बालाजी मंदिर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा शौर्य दिवस पर भव्य महा आरती संपन्न

1 month ago 0 16



बसई (किशोर मलैया): विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के तत्वावधान में शौर्य दिवस के उपलक्ष्य में बालाजी मंदिर बस स्टैंड पर भव्य महा आरती का आयोजन किया गया। इस धार्मिक कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजनों और प्रबुद्ध नागरिकों ने भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत बालाजी मंदिर के पुजारी घनश्याम पांडे, वरिष्ठजन पिंटू सिंह, मदनलाल सेठिया, दशरथ राणा और अन्य समाजसेवियों द्वारा मां भारती और राम दरबार के चित्र पर पुष्प अर्पण और दीप प्रज्वलित कर की गई। इसके बाद सभी उपस्थित जनों ने भारत माता की महा आरती उतारी।

शौर्य दिवस का महत्व बताया गया

जिला सुरक्षा प्रमुख जितेंद्र राठौर ने शौर्य दिवस का महत्व बताते हुए समाज जनों को इससे जुड़ी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक जानकारी दी। उन्होंने बसई खंड के सभी लोगों से शौर्य यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने का आग्रह किया।

संगठन के दायित्ववान पदाधिकारी उपस्थित

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जितेंद्र राठौर (जिला सुरक्षा प्रमुख), अर्जुन सिंह रूपारेल (खंड अध्यक्ष), मुरली बैरागी (सहमंत्री), मुकेश विश्वकर्मा (खंड सहसंयोजक), मंगल सिंह (खंड सुरक्षा प्रमुख), कमल काटिया (खंड सह विधार्थी प्रमुख), सागर परमार (खंड मिलन प्रमुख), प्रेम सिंह (खंड संयोजक), ईश्वर सिंह कांटिया (ग्राम अध्यक्ष) सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति के लिए विशेष आयोजन

खंड अध्यक्ष अर्जुन सिंह रूपारेल ने बताया कि 29 दिसंबर को उज्जैन में आयोजित दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति के शक्ति संगम कार्यक्रम में अधिक से अधिक बहनों को पहुंचने का आग्रह किया गया है।

समापन और प्रसाद वितरण

कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण और एक टोली बैठक के साथ हुआ। बैठक में शौर्य यात्रा और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई।

यह आयोजन धर्म, संस्कृति और संगठन के प्रति समाज की जागरूकता और एकता का प्रतीक बना।

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *