Explore

Search

December 7, 2025 8:02 pm

गरोठ पुलिस को मिली बड़ी सफलता: 160 ग्राम एमडीएम के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, मुख्य सप्लायर फरार

गरोठ, मंदसौर | 27 जुलाई 2025:
गरोठ थाना प्रभारी हरीश मालवीय के निर्देशन में पुलिस को मादक पदार्थ (एमडीएम) तस्करी के मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दो युवकों को 160 ग्राम मादक पदार्थ के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

harish malviya thana prabhari garoth

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात, दो आरोपी भारत सिंह पिता गोपाल सिंह सौंधिया (उम्र 18 वर्ष, निवासी मानपुर थाना क्षेत्र) एवं कान सिंह पिता नेपाल सिंह (उम्र 22 वर्ष, निवासी मालखेड़ा, भवानी मंडी) पैदल ही फूलखेड़ा से गरोठ स्टेशन की ओर मादक पदार्थ लेकर जा रहे थे।

इसी दौरान मुखबिर से मिली सटीक सूचना पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान 160 ग्राम मादक पदार्थ (संभावित एमडीएम) बरामद किया गया।

🎯 राजेंद्र नामक मुख्य आरोपी फरार

गिरफ्तार आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि यह मादक पदार्थ उन्हें राजेंद्र निवासी गरोठ ने दिया था, जो गरोठ पुलिस के रिकॉर्ड में वांछित अपराधी है और फिलहाल फरार है। पुलिस अब उसकी सक्रिय रूप से तलाश कर रही है।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर