गैंगस्टर राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा कस्बे से पांच किलोमीटर दूर सूरतगढ़ हाईवे पर डिंगा गांव का रहने वाला विक्रम हत्या और वसूली सहित 11 मामलों में वांटेड है। बराड़ गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से फरार था। उसे यूएई से गिरफतार किया है सलमान को धमकी मामले में भी लॉरेंस के खास विक्रम बराड़ का नाम आया था। बताया जा रहा था कि विक्रम बराड़ दुबई में बैठे गैंगस्टर लॉरेंस की गैंग को चला रहा था। अब गिरफ्तारी के बाद उसे भारत लाया जा रहा है। सोर्स दैनिक भास्कर
ब