लोक गायिका नेहा राठौर इससे पहले यूपी में का बा और बिहार पर गाए हुए गानों में भी विवादित रही!इस बार नेहा राठौर ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेश की स्थिति पर एमपी में का बा गाना गाया जिससे बीजेपी नाराज है! मुख्यमंत्री से माफी मांगने की मांग को लेकर किया महिला मोर्चा ने प्रदर्शन!..
उत्तर प्रदेश और बिहार की राजनीति में का बा गाने वाली लोक गायिका नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) ने अब एमपी (MP) में अपनी दस्तक दे दी है. नेहा राठौड़ ने एमपी में का बा गीत गाकर मध्य प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है. लोक गायिका नेहा सिंह राठौर द्वारा गाया गया लोक गीत मध्य प्रदेश में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
अभी कुछ दिन पहले ही लोक गायिका नेहा सिंह राठौर द्वारा आरएसएस की ड्रेस कोड की फोटो वायरल करने के बाद लोक गायिका नेहा राठौर खिलाफ मध्य प्रदेश के कई थानों में एफआईआर दर्ज हुई है. वहीं नेहा राठौर द्वारा जो लोक गीत गाया गया है उसके बोल हैं, “घोटाला की भरमार बा, एक, दू ओ नहीं, भैया सैकड़ों हजार बा. एमपी में का बा. एमपी में का बा, अरे बीजेपी के नेतुआ तो झाड़त रुआब बा, आदिवासी के कपाल पर करत पेशाब बा. का बा, एमपी में का बा. अरे एमपी वाले मामा के करतूत निराला बा, अरे महाकाल, अरे पटवारी, व्यापम घोटाला बा. एमपी में का बा.”