कोटा l (18 दिसंबर) कैलाश विश्वकर्मा की खबर
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के पैकेज नंबर 12 से 14 के बीच के 80 किलोमीटर के हिस्से को आवागमन हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा द्वारा खोल दिया गया है l आपको बता दें कि यह आवागमन मंडाना से जो कि कोटा जिले में स्थित है से बूंदी जिले के लबान तक खोला गया है l भारतीय जनता पार्टी के राजस्थान में 1 वर्ष पूरे होने पर NHAI द्वारा इसे खोल जाने की जानकारी मिली है फिलहाल वाहन बिना टोल टैक्स दिए गुजरेंगे इसके पहले चेचट और मध्य प्रदेश में भानपुरा के पास निमथुर तक आवागमन खोला गया था l दिल्ली मुंबई 8 लाइन पर बूंदी जिले में ट्रैफिक पहली बार खोला गया है आपको बता दें कि चेचक से मंडाना के बीच का हिस्सा शुरू नहीं हुआ है क्योंकि यह मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में आता है जिसमें एक लंबी 5 किलोमीटर की टनल बन रही है जो कि अभी पूर्ण नहीं हुई है इस कारण आवागमन शुरू नहीं हो पाया है l