Menu

साइबर ठगों ने किया पूरा बैंक  खाता साफ सिर्फ ₹99 छोड़ें

1 month ago 0 419

तकनीकी के इस दौर में जहां सरकार मोबाइल फोन पर कॉलर रिंग टोन से  पहले डिजिटल ट्रांजेक्शन एवं डिजिटल ठगी से बचने के लिए लोगों को मैसेज सर्कुलेट कर रही है उसके बाद भी अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं साइबर अपराधों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है lगरोठ पुलिस थाना अंतर्गत एक साइबर ठगी  का मामला आया है l थाने के ग्राम रणायरा के रहने वाले विक्रमनाथ के साथ ऐसा ही कुछ हुआ है विक्रम के सेंट्रल बैंक के खाते में 16 दिसंबर तक 274499 थे इसके बाद इसने इसके भाई को ₹10000 फोन पे से ट्रांसफर किया l
एक  बाद में खाता चेक करने पर फरियादी क्यों होश उड़ गए जब उसने देखा कि उसके खाते में मात्र मात्र ₹99 ही बचे है l फरियादी के साथ ₹200000 से ऊपर की ठगी साइबर अपराधियों द्वारा की गई है l मामले में फरियादी ने गरोठ थाने में शिकायत दर्ज कराई है जिसके जांच अधिकारी कार्यवाहक उप निरीक्षक एमएल चौहान ने जानकारी देते हुए बताया की ठगी की घटना की जांच बैंक जाकर की जाएगी l

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *