मंदसौर 13 सितंबर 24/ आगामी दिनों में आने वाले सभी पर्वों एवं त्योहार जिले में निर्भिघ्न तरीके से पूर्ण हो, इसके लिए कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद ने माइक्रो लेवल पर तैयारी की है। इस बार जिले में कोटवारों को विशेष पुलिस अधिकारी एसपीओ का दर्जा दिया गया है, जो आगामी पर्वों में पुलिस के साथ आवश्यक ड्यूटी करेंगे।
जिला स्तर के समस्त अधिकारियों को विभिन्न पर्वों में कानूनी व्यवस्था की ड्यूटी में लगाया गया है। कलेक्टर मंदसौर द्वारा समस्त सीएमओ को नगरीय क्षेत्र की व्यवस्थाओं और जनपद पंचायतों के सीईओ को ग्रामीण क्षेत्र की व्यवस्थाओं के लिए उत्तरदाई बनाया है एवं उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं।
नगर पालिकाओं द्वारा गणेश प्रतिमा के संग्रहण स्थलों को चिन्हित किया गया है। जहां नगर पालिका की टीम द्वारा मूर्तियों को ससम्मान विसर्जन किया जाएगा।
इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र में भी ऐसे समस्त ग्रामों में पंचायत सचिव और रोजगार सहायकों की ड्यूटी लगाई गई है, जो मूर्ति संग्रहण का कार्य करें और उन्हें सुरक्षात्मक तरीके से ससम्मान विसर्जित करें। समस्त एसडीओ द्वारा समस्त एसडीओपी शांति समितियों की मीटिंग की गई एवं फ्लैग मार्च भी किया गया।