शामगढ़@यशस्वी दुनिया (ज़ाकिर अब्बासी):-नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती कविता यादव द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाता सूची में नाम बढ़ाने हेतु घर-घर जाकर लोगों को पीले चावल देकर हाथ जोड़ मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने का निवेदन किया गया गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग द्वारा साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर नवीन मतदाता सूची मैं नाम घटाने बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है जिसका अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर को होना है उस उस सूची में नाम बढ़ाने हेतु घर-घर जाकर नगर परिषद अध्यक्ष द्वारा लोगों को जागरूक किया गया। नगर अध्यक्ष की वोटर लिस्ट में नाम बनाने की इस अनोखी पहल को देखकर लोगों में भी खासा उत्साह देखने को मिला इस अवसर पर नरेंद्र याद ,दिलीप वधवा उर्फ बंटी अश्क, सिंटू धमुनिया, अमित चौधरी, आशुतोष रत्नावत, पुष्कर काला, उर्मिला चौधरी, आशा वधवा, मंजू रतनावत सहित कई लोग मौजूद रहे