Menu

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कैंसर रोगियों से की मुलाकात, इलाज के लिए आर्थिक सहायता देने का किया ऐलान

2 months ago 0 4

भोपाल, 5 दिसंबर: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार देर रात भोपाल के ईदगाह हिल्स स्थित जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल में उपचाररत मरीजों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने मरीजों का हालचाल जाना और चिकित्सकों को बेहतर व समुचित उपचार के निर्देश दिए।

आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को मिलेगी राहत

मुख्यमंत्री ने सीधी जिले की आर्थिक रूप से कमजोर श्रीमती तारा पांडे के इलाज का पूरा खर्च राज्य शासन की ओर से उठाने की घोषणा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सहायता राशि की प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने के निर्देश दिए।

गंभीर रोगियों के लिए विशेष सुविधाएं

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के बेहतर इलाज के लिए प्रतिबद्ध है। जरूरतमंद मरीजों को बड़े चिकित्सा संस्थानों में एयर एंबुलेंस के माध्यम से भेजने की सुविधा भी उपलब्ध है।

नि:शुल्क जांच और आयुष्मान कार्ड से लाभ

डॉ. यादव ने कहा कि शासकीय अस्पतालों में नि:शुल्क जांच और दवाओं की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रदेश के नागरिकों को विभिन्न बीमारियों के इलाज की सुविधा प्रदान की जा रही है।

राज्य सरकार की संवेदनशीलता

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार नागरिकों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए संवेदनशीलता के साथ हरसंभव सहायता प्रदान कर रही है। प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त और सर्वसुलभ बनाने के लिए निरंतर प्रयास जारी हैं।

मध्यप्रदेश सरकार की यह पहल स्वास्थ्य क्षेत्र में एक नई दिशा स्थापित कर रही है।

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *