चौमहला, 01 अक्टूबर 2024 – अमृत भारत योजना के तहत पुनर्विकसित चौमहला रेलवे स्टेशन की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए हैं। कोटा मंडल के अंतर्गत इस स्टेशन का उद्घाटन तीन दिन पहले ही हुआ था, लेकिन पहली ही बारिश में स्टेशन मास्टर का कमरा टपकने लगा। टपकते पानी के कारण स्टेशन मास्टर को मुश्किल हालात में काम करना पड़ रहा है, और कमरे में लगे उपकरण और केबल खराब होने के खतरे में हैं।
स्टेशन मास्टर का नया कमरा तीन दिन पहले ही शिफ्ट किया गया था, जिसका उद्घाटन कोटा मंडल के अधिकारियों द्वारा किया गया था। लेकिन हल्की बारिश के बाद ही कमरे में पानी भर गया, और दीवारें और दरवाजे पूरी तरह गीले हो गए। इस घटना ने अमृत भारत योजना के तहत हो रहे कामों की गुणवत्ता और उसमें हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
गौरतलब है कि अमृत भारत योजना के तहत जल्दबाजी में किए जा रहे पुनर्विकास कार्यों में लगातार खराब गुणवत्ता की शिकायतें सामने आ रही हैं। कोटा मंडल के डीआरएम मनीष तिवारी के लगातार निरीक्षण के बावजूद इस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं, जिससे रेलवे के पुनर्विकास कार्यों की निगरानी और गुणवत्ता पर सवाल उठना स्वाभाविक है।