रतलाम जिले के आलोट में वेयरहाउस मैनेजर द्वारा आत्महत्या की जाने पर भाजपा के दो नेता राजेश परमार और मनोज काला पर प्रकरण दर्ज किया गया है l वेयरहाउस मैनेजर आरडी शर्मा ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि “श्रीमान वेयर हाउस के संचालक मनोज काला S/O श्रीलाल, राजेश परमार S/O श्री मांगीलाल जी परमार संचालक कृष्णा एग्रो सर्विसेज ताल मेरी मृत्यु के जवाबदार हैं। एक वर्ष से मैं मानसिक रूप से परेशान हूं। इन्होंने गोदामों में जमा स्टॉक गायब कर दिया।’ श्रीलाल, राजेश परमार S/O श्री मांगीलाल जी परमार संचालक कृष्णा एग्रो सर्विसेज ताल मेरी मृत्यु के जवाबदार हैं। एक वर्ष से मैं मानसिक रूप से परेशान हूं। इन्होंने गोदामों में जमा स्टॉक गायब कर दिया।”
मैनेजर की आत्महत्या के बाद भोपाल उज्जैन वेयर हाउस कारपोरेशन के अधिकारी आलोट पहुंचे एवं इन अधिकारियों के द्वारा आलोट के 24 वेयरहाउस को सील कर स्टॉक की जांच की जा रही है l अपने ऊपर आरोप लगने पर राजेश परमार द्वारा कहा गया कि मेरे ऊपर लगाए गए सारे आरोप निराधार है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है l