जैसा कि आपको पता है कि बिग बॉस पूरे दुनिया में प्रसिद्ध है l बिग बॉस में जाने के लिए हर कोई सेलिब्रिटी उतावली होती है l जो जितना ज्यादा विवाद लड़ाई झगड़े में कंट्रोवर्सी पैदा करने में सक्षम होता है l वही बिग बॉस को जीता है आपको बता दे कि इस वक्त तेलुगू बिग बॉस 8 प्रतियोगिता अपने अंतिम दौर में चल रही है जिसका आज ग्रैंड फिनाले होगा इसमें गौतम और निखिल को टॉप दो में जगह मिलती दिख रही है l वहीं प्रेरणा तीसरे नबील चौथे और अविनाश पांचवें स्थान पर रहने की संभावना है l इन सभी ने शो में अपने परफॉर्मेंस से छाप छोड़ी है इसी बीच विकिपीडिया पर एक पेज ने निखिल को विजेता और गौतम को उपविजेता घोषित कर दिया है जिससे एक विवाद उत्पन्न हो गया है कि क्या यह प्रतियोगिता पहले से विजेता ते हैं इससे फैंस के बीच में निराशा है अब देखने वाली बात होगी कि इसमें आज कौन जीतेगा