Explore

Search

December 21, 2025 11:35 pm

शामगढ़ में दिनदहाड़े बड़ी चोरी: खेत पर गए परिवार के घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के गहने पार

शामगढ़ में दिनदहाड़े बड़ी चोरी: खेत पर गए परिवार के घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के गहने पार

शामगढ़, 21 नवम्बर 2025। (KAILASH VISHWAKARMA) शामगढ़ क्षेत्र में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं। ताज़ा मामला ग्राम बांसखेड़ी निवासी फ़रियादी अम्बालाल पिता शिवलाल बंजारा के घर पर हुई चोरी का है, जिसमें अज्ञात चोर सोने-चांदी के गहने और नकदी ले उड़े। परिवार खेत पर गया हुआ था, जिसका लाभ उठाते हुए चोरों ने घर के ताले तोड़कर पूरी घटना को अंजाम दिया।

🔍 कैसे हुई चोरी?

फ़रियादी अम्बालाल नगर परिषद शामगढ़ में फिल्टर प्लांट ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि—

  • सुबह 8 बजे वे ड्यूटी पर शांतिकुंज चले गए थे।
  • उनका बेटा सुबह 7 बजे स्कूल गया था।
  • उनकी पत्नी घर पर ताला लगाकर खेत चली गई थीं।
  • दोपहर 1 बजे बेटा घर आकर खाना खाकर फिर खेत चला गया और घर पर फिर से ताला लगा दिया।

शाम करीब 6 बजे फ़रियादी के भाई सुरेश बंजारा ने फोन कर सूचना दी कि घर पर चोरी हो गई है। वे तत्काल मौके पर पहुंचे तो देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ था और भीतर रखी कपड़ों की पेटी अस्त-व्यस्त पड़ी थी।

💍 क्या-क्या चोरी हुआ?

कपड़ों की पेटी में रखे स्टील के डिब्बे से चोर निम्न गहने व सामान ले गए—

  • एक जोड़ी चांदी के कड़े
  • चांदी की पायजेब
  • सोने का मंगलसूत्र
  • सोने की नथ
  • चांदी का कंदौरा
  • नगदी राशि (मूल्यांकन लंबित)
शामगढ़ में दिनदहाड़े बड़ी चोरी: खेत पर गए परिवार के घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के गहने पार
शामगढ़ में दिनदहाड़े बड़ी चोरी: खेत पर गए परिवार के घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के गहने पार

🚨 पुलिस जांच में जुटी

अम्बालाल बंजारा ने शामगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के क्षेत्र, संदिग्ध गतिविधियों और घर के आसपास आने-जाने वाले लोगों की जानकारी खंगाली जा रही है।

⚠️ स्थानीय लोगों में दहशत

इस घटना के बाद ग्राम बांसखेड़ी और आसपास के ग्रामीणों में भय का वातावरण है। लोग सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं और पुलिस से रात के गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।


Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर