शामगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। चंदवासा पुलिस चौकी की तत्परता से तीन गो-तस्करों को रंगे हाथों पकड़ा गया, जो टाटा कंपनी के वाहन (क्रमांक RJ 33 GA 1170) में दो गोवंश और 20 लीटर अवैध शराब भरकर ले जा रहे थे।
सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई भेरू महाराज चबूतरे के पास की गई, जहाँ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर घेराबंदी कर वाहन को रोका। तलाशी लेने पर पुलिस को गोवंश के साथ शराब की खेप मिली, जिसे आरोपी तस्करी कर ले जा रहे थे।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार की गई है —
1️⃣ राधेश्याम पिता मांगीलाल
2️⃣ गुमान सिंह पिता भगवान सिंह
3️⃣ राजू सिंह पिता मांगू सिंह
तीनों आरोपी ग्राम बर्दिया ऊंचा (थाना शामगढ़) के निवासी बताए जा रहे हैं।

पुलिस ने इन पर धारा 49(क) आबकारी अधिनियम, धारा 4, 6, 9 मध्यप्रदेश गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम एवं धारा 11(घ) पशु क्रूरता अधिनियम के तहत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी के अनुसार, आरोपियों से पूछताछ में और भी चौंकाने वाले खुलासे होने की संभावना है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि गोवंश और शराब की यह खेप कहां भेजी जा रही थी और इसके पीछे कौन सा नेटवर्क सक्रिय है।
