Menu

मंदसौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई महिला से जप्त की धारदार तलवारे

1 month ago 0 60

मंदसौर पुलिस द्वारा अवैध धारदार हथियार रखने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है l मुल्तानपुरा टैक्सी स्टैंड रलायता रोड पर अपने दोनों हाथों में तलवार लहरा कर लोगों को डराती हुई अरीना  पति शाकिर सोडा को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पकड़ा l पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन दोनों तलवारों की कीमत ₹5000 बताई जा रही है l   इसी प्रकार गो तस्करों को पकड़ने की दबिश देने गई  पुलिस को बाबू एवं भूरू पिता अहमद मथारिया से पंचायत  के  पास से पीछे से दो छुरे जब्त किए है l तीनों आरोपीयो के खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है lक्षेत्र में बढ़ रहा अवैध धारदार हथियारों का भंडारण किसी ने किसी साजिश की तरफ इशारा करता है मंदसौर पहले से ही संवेदनशील क्षेत्र है एवं इस प्रकार हथियारों का भंडारण का पकड़ा जाना पुलिस के लिए चिंता का विषय है यदि समुचित कार्रवाई की जाए एवं इसी प्रकार की दबिशे  दी जाए तो और हथियार भी पकड़े जा सकते हैं l

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *