16 दिसंबर (कैलाश विश्वकर्मा)आपको पता है पिछले कुछ दिनों से अतुल सुभाष सोशल मीडिया एवं इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा था lअतुल सुभाष एक AI इंजीनियर थे जिनके द्वारा आत्महत्या कर ली गई थी आत्महत्या के पूर्व अतुल ने 1 घंटे 20 मिनट का वीडियो बनाया एवं इसके साथ ही 24 पेज का सुसाइड नोट भी लिखा l सुसाइड नोट में उनके द्वारा लिखा गया जस्टिस इस ड्यू यानी कि न्याय अभी बाकी है l सुसाइड वीडियो इंटरनेट पर बहुत तेजी से वायरल हुआ है l अतुल सुभाष ने मरने से पहले पत्नी निकिता सिंघानिया पर कई आरोप लगाए हैं l अतुल सुभाष के ऊपरपत्नी द्वारा कई प्रकरण दर्ज कराए गए थे l जिसमें अननेचुरल सेक्स इत्यादि थे lपति की आत्महत्या के बाद निकिता सिंघानिया लगातार अपनी लोकेशन बदल रही थी एवं पुलिस से पकड़े न जाने के डर से अपने परिवार को व्हाट्सएप कॉल करती थी l परंतु निकिता की एक गलती सेवा पुलिस के द्वारा पकड़ ली गई उसने रिश्तेदार को एक काल किया और पुलिस ने टावर से ट्रैक कर निकिता को गिरफ्तार कर लिया l इसके पश्चात निकिता के फोन से उसकी मां एवं भाई को फोन कराया गया उसके बाद पुलिस ने इसके मा एवं भाई को भी गिरफ्तार कर लिया l आपको बता दे कि निकिता गुरुग्राम के रेल विहार में पीजी में रह रही थी इस तरह अपनी पति की आत्महत्या के लिए जिम्मेदार पत्नी आखिरपुलिस के चंगुल में फंस ही गई l पुलिस निकिता सिंह इसकी मां एवं भाई को फ्लाइट से बेंगलुरु ले गई है जहां उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा l