शामगढ़(यशस्वी दुनिया)
शामगढ़ के समीपस्थ ग्राम चचावदा पठारी के पास एक स्कूल बस गुरुवार दोपहर दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिससे ड्राइवर को हल्की-फुल्की चोटें आई जाने की सूचना प्राप्त हुई है l स्कूल बस दुर्घटना से गुस्साए पालको एवं लोगों द्वारा स्कूल के ताला लगा दिया l कोई जनहानि नहीं हुई है परंतु हम इस दुर्घटना से सबक नहीं लेंगे हम सबक तब लेंगे जब कोई बड़ी जनहानि होगी l शामगढ़ के कई स्कूलों में भी ओवर लोडिंग बसें , वैन,ट्रैक्स, अन्य वाहन आसपास के ग्रामों से आ रही है l यह बसें स्कूल से विरत प्राइवेट ऑपरेटरों द्वारा समाप्त मापदंडों को परे रख कर चलाई जा रही है l प्रशासन यदि मुहिम चलाकर इन समस्त बसों की चेकिंग करें तो कई अनियमितताएं उभर के सामने आ सकती है