अफजलपुर। स्थानीय पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अलग-अलग स्थानों से तीन आरोपियों को पकड़कर कुल 26 लीटर से अधिक शराब जब्त की है। पुलिस ने बताया कि गुर्जर बरडिया आम रोड पर दबिश देकर रामनिवास पिता शांतिलाल चौधरी के कब्जे से 16 क्वार्टर देसी प्लेन शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत ₹1600 आंकी गई है।

इसी तरह बांछड़ा समाज की दो महिलाओं से भी कार्रवाई के दौरान शराब जब्त की गई है। पुलिस ने बताया कि बासाखेड़ी एवं डिंगाव माली क्षेत्रों में की गई छापेमारी में महिलाओं के पास से पांच-पांच लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब जब्त हुई, जिसकी कीमत क्रमशः ₹500-₹500 बताई गई है।

पुलिस ने सभी मामलों में आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हालांकि, इस कार्रवाई ने एक गंभीर सामाजिक पहलू को उजागर किया है — अब अवैध शराब के परिवहन, विक्रय और उत्पादन में महिलाओं की बढ़ती भूमिका समाज के लिए चिंता का विषय बनती जा रही है। सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह प्रवृत्ति न केवल महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुँचाती है, बल्कि यह समाज में गलत संदेश भी देती है।
पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि ऐसे अवैध कार्यों में संलिप्त लोगों की सूचना तुरंत दें, ताकि समाज में नशा तस्करी पर अंकुश लगाया जा सके।