Explore

Search

January 12, 2026 11:12 am

डग हत्याकांड के बाद दो राज्यों में गरजा बुलडोजर: मंदसौर और झालावाड़ में आरोपियों के मकान जमींदोज

basai me faizal khan ka makan prashasan ne toda

मंदसौर/झालावाड़, 3 मई। राजस्थान के झालावाड़ जिले के डग गांव में एक फोटोग्राफर की हत्या के बाद भड़के जनाक्रोश के चलते मध्य प्रदेश और राजस्थान दोनों राज्यों में प्रशासन ने बुलडोजर कार्रवाई की। हत्या के तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उनके अवैध निर्माणों पर प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें ध्वस्त कर दिया।

फोटोग्राफर की गोली मारकर हत्या

गत पखवाड़े राजस्थान के झालावाड़ जिले के डग गांव में शादी समारोह के दौरान फोटो खींचने को लेकर हुए विवाद में फोटोग्राफर शंभू सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में आरोपी सोहेल खान, फारुख खान और फैज़ल खान को उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद झालावाड़ पुलिस ने मुख्य आरोपी सोहेल खान का जुलूस निकालते हुए उसका मकान बुलडोजर से गिरा दिया।

मंदसौर जिले के बसई में भी उबाल, फैज़ल खान का मकान तोड़ा गया

हत्या के एक अन्य आरोपी फैज़ल खान का संबंध मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के बसई गांव से है। जैसे ही यह जानकारी सार्वजनिक हुई, हिंदूवादी संगठनों और सोंधिया राजपूत समाज के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए। प्रदर्शनकारियों ने सुवासरा-मंदसौर मार्ग पर जाम लगाकर प्रशासन से आरोपी का मकान गिराने की मांग की।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रस्तावित दौरे से पहले प्रशासन ने स्थिति को गंभीरता से लिया। सीतामऊ एसडीएम शिवानी गर्ग, एसडीओपी दिनेश प्रजापति, तहसीलदार मोहित सिनम, व थाना प्रभारी कमलेश प्रजापति की मौजूदगी में फैज़ल खान के मकान को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया।

झालावाड़ के साकरिया गांव में फारुख खान के मकान पर भी चला बुलडोजर

झालावाड़ जिले के गंगधार थाना अंतर्गत साकरिया गांव में भी जनआक्रोश के बाद प्रशासन हरकत में आया। हत्या के तीसरे आरोपी फारुख खान का मकान भी बुलडोजर की कार्रवाई की जद में आया। यहां भी हिंदू संगठनों ने सड़क जाम कर प्रशासन से कार्रवाई की मांग की थी।

प्रशासन ने फारुख के मकान को खाली करवाकर बुलडोजर से जमींदोज कर दिया। दोनों राज्यों की सीमावर्ती क्षेत्रों में हुई कार्रवाई से तनाव बना हुआ है, हालांकि स्थानीय प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में बताया है।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर