शामगढ़(यशस्वी दुनिया)
भानपुरा थाना क्षेत्र में पिछले कई दिनों से लगातार सट्टेबाजों के खिलाफ थाना प्रभारी कमलेश प्रजापति एवं भेसौदा चौकी प्रभारी कपिल सोराष्ट्रीय द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है भानपुरा थाना क्षेत्र से कई स्थानों से सट्टा के अंक लिखे आरोपियों को लगातार पकड़ा जा रहा है l शनिवार को संधारा बस स्टैंड चाय की दुकान के पास से जावेद खा पिता बाबू मेव को सट्टा अंक लिखी पर्ची और 360 रुपए नकदी के साथ गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया है वही शनिवार दोपहर को शामगढ़ में भी सुलभ शौचालय के पास से आरोपी से 2280 रुपए और सट्टा लिखी पर्ची के साथ गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया है l