Menu

गरोठ: इंदिरा गांधी शासकीय अस्पताल की 24 दुकानों पर कार्रवाई… क्या अगला नंबर शामगढ़ का..?

4 weeks ago 0 588

गरोठ,19 दिसंबर इंदिरा गांधी शासकीय अस्पताल परिसर में स्थित 24 दुकानों पर स्टांप ड्यूटी का बकाया होने के चलते गुरुवार को रोगी कल्याण समिति और प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। दोपहर 2 बजे तहसीलदार किरण गहलोत और डॉक्टर किशोर सिंह परिहार के नेतृत्व में इन दुकानों को सील कर दिया गया।
17 दुकानों ने जमा किए 17.73 लाख, 4 दुकानें अब भी सील
कार्रवाई के दौरान 17 दुकानदारों ने तुरंत अपनी बकाया राशि 17 लाख 73 हजार 593 रुपए जमा कर दी, जिसके बाद उनकी दुकानों की सील खोल दी गई। हालांकि, दुकान नंबर 37, 39, 44 और 45 पर अब भी 12 लाख 22 हजार 35 रुपए की स्टांप ड्यूटी बकाया है, जिसके कारण ये दुकानें सील ही रहेंगी।
1999 से लंबित था राजस्व बकाया
रोगी कल्याण समिति के अधिकारियों के अनुसार, इन दुकानों पर वर्ष 1999, 2006 और 2010 से स्टांप ड्यूटी का बकाया था। कई बार नोटिस दिए जाने के बावजूद दुकानदारों ने समय पर बकाया राशि जमा नहीं की। इस पर प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए सील करने की कार्रवाई की।
दुकानदारों को भी जारी होंगे नोटिस
रोगी कल्याण समिति ने बताया कि जल्द ही अन्य दुकानदारों को भी बकाया राशि जमा करने के लिए नोटिस भेजे जाएंगे। डॉक्टर किशोर सिंह परिहार ने कहा, “दुकानदारों को कई बार चेतावनी दी गई थी, लेकिन वे राशि जमा करने में असफल रहे। अब सभी बकायादारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।”
रजिस्ट्रार आरिफ खान ने जानकारी दी कि यह वसूली शासन स्तर पर निर्धारित है। दुकानदारों को पहले भी इसकी जानकारी दी गई थी। 

आपको बता दे कि योगी कल्याण समिति शामगढ़ के ऊपरी तल की कई दुकानों के एक करोड़ से ऊपर रुपए की रकम बकाया है जोकि रोगी कल्याण समिति अब तक वसूल नहीं पाई है l जब भी RKS  की बैठक होती है यह सवाल जरूर उठना है l क्या शामगढ़ में भी ऐसी कार्यवाही होगी ये सवाल अब खड़ा है…?

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *