Explore

Search

September 19, 2025 11:22 pm

लेटेस्ट न्यूज़

अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई: चंदवासा क्षेत्र से शामगढ़ पुलिस ने पकड़ी 40 लीटर अवैध शराब, दो आरोपी गिरफ्तार

शामगढ़(कैलाश विश्वकर्मा)

शामगढ़ थाना क्षेत्र की चंदवासा चौकी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध की जा रही सख्त कार्रवाई के तहत पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से कुल 40 लीटर अवैध देशी शराब जब्त की है, जिसकी अनुमानित कीमत ₹3200 बताई जा रही है।

दो अलग-अलग स्थानों से की गई कार्रवाई

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पहली कार्रवाई नई आबादी तलाई चंदवासा क्षेत्र में की गई, जहां दशरथ सिंह पिता प्रभु सिंह पंवार, उम्र 27 वर्ष, निवासी ग्राम रापड़ी थाना बड़ोद, जिला आगर मालवा (हाल निवासी गोपालपुरा) के कब्जे से 20 लीटर अवैध शराब जब्त की गई।

दूसरी कार्रवाई सालरी फंटा से गोपालपुरा की ओर करते हुए भगवान सिंह पिता दुले सिंह सौधिया राजपूत, उम्र 50 वर्ष, निवासी गोपालपुरा से 20 लीटर अवैध शराब बरामद की गई।

34 आबकारी एक्ट में मामला दर्ज

पुलिस ने दोनों ही आरोपियों के खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ कर दी है। यह कार्रवाई चौकी चंदवासा पुलिस द्वारा की गई, जिसमें टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने का प्रयास किया है।

AI generated image not actual

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर