शामगढ़: गांव के स्वर्गीय श्री रामचंद्रजी गिरी गोस्वामी एवं उनकी धर्मपत्नी स्वर्गीय श्रीमती समंदरबाई गिरी गोस्वामी की पुण्य स्मृति में आयोजित पूज्य माताजी की पगड़ी रसम एवं समाधि पूजन कार्यक्रम में उनके सुपुत्र गोपालजी गिरी गोस्वामी और राधेश्यामजी गिरी गोस्वामी ने मंदिर नव निर्माण हेतु ₹1,01,111 का अनुदान माता जी के श्रीचरणों में भेंट किया।
इस अवसर पर दूर-दराज से आए संत-महंतों, समाजजनों एवं नागरिकों की उपस्थिति में पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। मंदिर पुजारी दिलीपजी नाथ और समिति सदस्य किशोर मुजादिया, राम चौहान, सतीश खुराना, बलवंत सिंह पवार, प्रकाश दानगढ़ सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन सोनी का संत समाज द्वारा दुपट्टा पहनाकर अभिनंदन किया गया। गोस्वामी परिवार के इस धर्ममय योगदान की सराहना करते हुए उपस्थित जनों ने मंदिर निर्माण में सहयोग का संकल्प लिया।