इंदौर/पीथमपुर, 07 सितम्बर।
इंदौर के पास पीथमपुर के बगदून थाना क्षेत्र में रविवार रात एक बड़ी औद्योगिक दुर्घटना हुई। सागर श्री ऑयल कंपनी में गैस लीकेज से तीन कर्मचारियों की मौत हो गई। हादसा रात करीब 8:30 बजे हुआ, जब प्लांट पर अचानक गैस का रिसाव शुरू हो गया और वहां काम कर रहे कर्मचारी उसकी चपेट में आ गए।

कैसे हुआ गैस लीकेज हादसा?
कंपनी के मैनेजर लोकेश गुप्ता ने बताया कि काम के दौरान अचानक गैस लीकेज हुआ। सबसे पहले एक मजदूर बेहोश होकर गिर पड़ा। उसे बचाने पहुंचे दो अन्य साथी भी गैस की चपेट में आ गए। तीनों को तुरंत बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर इंदौर एमवाय अस्पताल रेफर कर दिया गया।

मृत कर्मचारियों की पहचान
मरने वालों की पहचान इस प्रकार हुई है –
- सुनील (35)
- दीपक (30)
- जगदीश (निवासी इंडोरमा, पीथमपुर)
डॉक्टरों ने तीनों को एमवाय अस्पताल में मृत घोषित कर दिया।
प्रशासन और पुलिस की कार्रवाई
बगदून थाना प्रभारी (टीआई) राजेंद्र सोनी ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। परिजन भी फैक्ट्री में मौजूद थे।
हादसे से फैली दहशत
गैस रिसाव से हुई इस दुर्घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। फैक्ट्री के आसपास के कर्मचारियों और श्रमिकों में आक्रोश है। स्थानीय लोग औद्योगिक सुरक्षा मानकों की गंभीर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।
SEO मेटा डिस्क्रिप्शन (Meta Description)
इंदौर के पास पीथमपुर में ऑयल कंपनी गैस लीकेज हादसा, तीन कर्मचारियों की मौत। बगदून थाना क्षेत्र की सागर श्री ऑयल कंपनी में रविवार रात गैस रिसाव से हुई त्रासदी।
